व्यवहार परिर्वतन से ही इस महामरी के चैन को तोड़ सकते हैं- कलेक्टर श्री मीना

सिंगरौली, मध्य प्रदेश : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वर्ता। श्री राजीव रंजन मीना ने कहा "महामारी के दौरान आम लोगों के व्यवहार परिर्वतन मे सक्रीय भागदारी निभाये पत्रकार साथी।"
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वर्ता
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की पत्रकार वर्ताShashikant Kushwaha

सिंगरौली, मध्य प्रदेश। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये तथा इस संक्रामक बिमारी के चैन को तोड़ने के लिए जिले के नगारिकों के व्यवहार मे परिर्वतन लाने के उद्देश्य से कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता आयोजित कर पंत्रकार साथियों से लोगों के व्यवहार परिवर्तन अभियान मे अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की गई।

कोरोना संक्रमण के ग्राफ में वृद्धि :

जिले में संक्रमण का कल तक का कुल आंकड़ा 690 था वहीं 487 ने कोरोना को मात दी इसके अलावा जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 15 पहुँच गया है। कलेक्टर श्री मीना उपस्थित पत्रकारों को अवगत कराया गया कि जिले में इस महामारी के प्रभाव को रोकने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा कई व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे जिले में कई औद्योगिक कंम्पनिया कार्य कर रही जहाँ पर दूसरे प्रदेशों से लोगों का आना जाना लगा रहता है। जिस कारण संक्रमण के बड़ने की संभावना लगातार बनी रहती है। कलेक्टर ने बताया कि इस समय जिले मे 13 फीवर क्लीनक संचालित है उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र मे 7 फीवर क्लीन तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 6 फीवर क्लीनिक संचालित है इन फीवर क्लीनिकों में आम नागरिक जाकर अपनी स्वास्थ्य जॉच करा सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रति दिन लगभग 3 सौ 4 सौ व्यक्तियो की जॉच फीवर क्लीनिकों में की जा रही है।

होम आइसोलेसन को लेकर बोले जिला कलेक्टर :

कलेक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने पर संबंधित व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए कोविड सेटरो मे भर्ती कराया जा रहा है। वही अगर किसी संक्रमित व्यक्ति के पास उसके घर मे बेहतर व्यवस्था है तो उसका उपचार घर मे कराया जा रहा है। व्यक्ति की इच्छा अनुसार उसे होम आईसोलेन कराया जाता है।

कोविड कमांड सेंटर से हो रही मोनिटरिंग :

कलेक्टर ने बताया वारयस से संक्रमित व्यक्ति के बेहतर उपचार के लिए एवं उसकी स्वस्थ संबंधित जानकारी के लिए जिला स्तर पर कोविड कामन्ड सेंटर संचालित किया गया है। जहाँ डाक्टरों की टीम के द्वारा 24 घण्टे मरीज की मानीटरिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि दिन मे दो बार वीडियो कालिंग के द्वारा रोगी के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। कोविड सेंटरों में 24 घण्टे एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई ताकि अगर किसी मरीज तबियत खराब होती तो तत्काल उसे बेहतर उपचार के लिए भर्ती कराया जा सके।

कोविड कमांड सेंटर की मॉनिटरिंग की बात को हम झुठलाते हैं जिले के 2 पत्रकार इस समय कोरोना संक्रमण से गुजर रहे हैं जिसमे की कोविड कमांड सेंटर के द्वारा एक बार भी मरीजों का हालचाल नहीं लिया।

मास्क एवं 2 गज की दूरी के संक्रमण से बचा सकती है :

कलेक्टर ने कहा कि मास्क एवं दो गज की दूरी ही वायरस के संक्रमण से बचा सकती है। आप सब पत्रकार साथी लोगों के व्यवहार मे परिर्वतन लाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। उन्होंने कहा जिला प्रशासन के द्वारा नियमों का उल्लघन करने वालो के विरूद्ध चलानी कार्यवाही की जा रही है। वही सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करने वाने दुकानों प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अर्थदण्ड अधिरोपित कर उन्हे सील करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने पत्रकार साथियों के माध्यम से जिले के नगारिको से आग्रह किया कि बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले बच्चो बुजुर्गो को बाहर ना भेजे भीड़ से बचे जितना हो सके घर में रहे जरूरी होने पर ही घर के बाहर निकले।

पुलिस कप्तान ने कहा :

पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र सिंह ने कहा कि लाकडाउन के सुरूआती दौर मे लोग मास्क लगाकर बाहर निकलते थे। किंतु जैसे ही अनलाक शुरू हुआ लोग बिना मास्क के बाहर घूमते हुये पाये जा रहे उन्होंने कहा कि आप पत्रकार साथी लोगों को प्रेरित करे कि आपकी थोड़ी सी असावधानी अपके साथ आपके परिवार को मुश्किल मे डाल सकती है। उन्होंने पत्रकार साथियों के माध्यम से जिले वासियों से अपील किया कि बिना मास्क के घर से बाहर न निकले चलानी कार्यवाही से बचे कोविड की गाईड लाईन का शत प्रतिशत पालन करें अपने साथ अपने परिवार को सुरक्षित रखे। उन्होंने कहा कि यदि कोरोना वायरस से संबंधित कोई जानकारी मिले या कोई समस्या होतो जिला कंट्रोल रूम के साथ साथ पुलिस कंट्रोल रूम मे सूचना दी जा सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com