आगर मालवा: जिन दुकानों पर सोशल दूरी का पालन न हो, उन्हें सील करें

आगर मालवा, मध्यप्रदेश: जो ग्राहक मुंह ढंकने हेतु मास्क व गमछे का उपयोग न करें, दुकानदार उन्हें सामग्री न दें- कलेक्टर संजय कुमार
आगर मालवा: कलेक्टर संजय कुमार
आगर मालवा: कलेक्टर संजय कुमार Social Media

आगर मालवा, मध्यप्रदेश। कलेक्टर संजय कुमार ने बुधवार को जिला अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना वायरस गतिविधियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जिले में वर्तमान में एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं है, लेकिन वायरस का खतरा अभी भी बरकरार है। वायरस से जिले की जनता को सुरक्षित रखने हेतु सोशल दूरी का पालन अनिवार्यत: करवाना होगा। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में सभी से सोशल दूरी मेंटेन करवाएं। निरन्तर क्षेत्रों का भ्रमण कर बाजार की गतिविधियां एवं दुकानों पर ग्राहकों के मध्य सोशल दूरी के निर्धारित मापदण्ड का पालन सुनिश्चित करें, जिन दुकानों पर सोशल दूरी मेंटेन न हो उन्हें सील करने की कार्रवाई करें।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि दुकानदार भी पूरी सावधानी एवं सतर्कता बरतें, दुकानों पर आए ग्राहकों से सोशल दूरी एवं मास्क का उपयोग अनिवार्य करवाएं। जो ग्राहक बिना मास्क के आए उन्हें सामग्री प्रदाय न करें। दुकानदार अपनी ओर से भी ग्राहकों को मास्क देकर, उसे घर से बाहर निकलने के दौरान उपयोग में लाने की समझाईश दें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी मेडिकल संचालक अपने स्टोर्स पर दवाई लेने आने वाले सर्दी, खांसी, बुखार के मरीजों की जानकारी संधारित करते हुए प्रतिदिन अवगत कराना सुनिश्चि करें। नवीन कलेक्टर सभागृह में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, अपर कलेक्टर एनएस राजावत, एसडीएम महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम सुसनेर मनीष जैन, संयुक्त कलेक्टर अशफाक अली, सहित नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि जिले में वायरस की रोकथाम हेतु सभी अधिकारी पहले जैसी ही सतर्कता रखें, इसमें कोई कमी न होने दें। जिसका जो दायित्व दिया है, उसका भलीभांति निर्वहन करते रहें।

नगरीय निकाय सीएमओ दुकानों के सामने ग्राहकों हेतु बनाए सोशल डिस्टेंस बॉक्स का पालन हो रहा है या नहीं देखें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न की जाए। पुलिस बल भी निरन्तर नगरीय क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए जिले में आम नागरिकों से घर से बाहर निकलने के दौरान मुंह ढंकने के लिए मास्क, गमछा, दुपट्टा आदि का उपयोग करवाएं। सभी स्थानों पर हेण्ड सेनेटाईजर एवं हाथ धुलाई की व्यवस्था रखी जाए। कलेक्टर ने कहा कि जिले शासन की गाईडनलाईन अनुसार रात्रि 09 बजे से सुबह 05 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। जिसका सभी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी पालन करवाएं। साथ ही वायरस जन-जागरूकता हेतु दीवारों पर स्लोगन एवं नारे का लेखन करवाएं। अधिकारी स्वयं को सुरक्षित रखते हुए, गतिविधियां करें। कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आकर जिले में रूकने एवं निवास करने वाले व्यक्ति को घोषणा पत्र भरकर एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। जो व्यक्ति अपनी इस प्रकार की जानकारी छिपाएगा उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com