सिंगरौली में गिरी कंपनी की दीवार, हादसे में दो सगे भाइयों की मौत

Singrauli, Madhya Pradesh: प्रदेश के सिंगरौली में हादसा हो गया है। सिंगरौली मे लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत।
सिंगरौली में गिरी कंपनी की दीवार
सिंगरौली में गिरी कंपनी की दीवारSocial Media

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में हादसों की रफ़्तार तेजी से बढ़ रही है, बता दें कि आये दिन किसी न किसी वजह से हादसे के मामले सामने आ रहे हैं अब हाल ही में अब मध्यप्रदेश के सिंगरौली में दर्दनाक हादसा हो गया है। बता दें कि सिंगरौली में दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई हैं।

सिंगरौली में दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत :

लगातार 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण बस्ती जयंत सामान्य कंपनी की दीवार देर रात गिर गई। जिसके कारण झोपड़ी में सो रहा परिवार दीवार की जद में आ गया। घटना में दो सगे भाइयों की जहां मौत हो गई है वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस :

वहीं, इस हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जयंत पुलिस ने यह घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। नेहरू अस्पताल के डॉक्टरों की माने तो घायल में एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि माता-पिता अब खतरे से बाहर हैं।

दीवार गिरने के कारण एक ही परिवार के 5 लोग मलबे में दब गए थे जिसमें दो की मौत हो गई है जबकि 3 घायल हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली

सिंगरौली कलेक्टर ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के सिंगरौली कलेक्टर ने ट्वीट कर कहा कि बीती रात घटी घटना दुखद है, लगातार भारी बारिश के कारण विंध्यनगर थाना अंतर्गत जयंत चौकी क्षेत्र के पास मकान ढहने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई और 3 घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया, प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

आपको बताते चलें कि, लगातार हो रही बारिश ने राज्य भर में कहर ढाया है, सामान्य से अधिक बारिश होने के कारण नदियां उफान पर हैं और इसका असर हर जिले में देखने को मिल रहा है। डैम के फाटक खोलने पड़े हैं क्योंकि नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं, इस कई जगह कच्चे मकान गिर गये हैं, पुल-पुलियों को नुकसान हुआ है जिससे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com