कार्यवाहक अध्यक्षों को लेकर कमलनाथ से शिकायत

शहर जिला संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खान, न. नि. में पूर्व उपनेता चतुर्भुज धनोलिया एवं दलवीर बौहरे ने कमलनाथ के निवास पर जाकर मंगलवार को हुई कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
कार्यवाहक अध्यक्षों को लेकर कमलनाथ से शिकायत
कार्यवाहक अध्यक्षों को लेकर कमलनाथ से शिकायतSocial Media

हाइलाइट्स :

  • शिकायत करने वालो ने कहा कि ग्वालियर पूर्व से क्यों नहीं लिया किसी को

  • ग्वालियर व ग्वालियर पूर्व में क्षत्रिय समाज काफी फिर भी दूरी

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। कांग्रेस के सामने मुश्किल इसलिए बढ़ जाती है कि जब कोई नई नियुक्ति होती है तो उसका भी विरोध होने लगता है और पुराने का तो होना स्वभाविक है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ लगातार शिकायते होने के कारण कार्यकर्ताओं में सामंजस्य बनाने के लिए 4 कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, लेकिन अब उनका भी विरोध होने लगा है। बुधवार को ग्वालियर पूर्व के कांग्रेसियों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर शिकायत करते हुए कहा कि ग्वालियर पूर्व के कार्यकर्ताओं की अनदेखी की गई है।

शहर जिला संगठन प्रभारी महामंत्री लतीफ खान, नगर निगम में पूर्व उपनेता चतुर्भुज धनोलिया एवं दलवीर बौहरे ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर जाकर मंगलवार को हुई कार्यवाहक अध्यक्षों की नियुक्ति पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। लतीफ खां ने कमलनाथ को बताया कि ग्वालियर पूर्व विधानसभा में आगामी उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से चुनाव में संघर्ष होगा, क्योंकि दोनो ही ग्वालियर पूर्व में निवास कर वहां के वोटर हैं ऐसे में ग्वालियर पूर्व विधानसभा को कार्यवाहक अध्यक्ष से वंचित रखा जाना न्यायसंगत नहीं है, क्योकि इससे पूर्व के कार्यकर्ताओं में खासी नाराजगी है। पूर्व के कार्यकर्ताओ ने कमलनाथ को बताया कि चार कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए गए है जिसमें से तीन तो सिर्फ दक्षिण विधानसभा से है जबकि दक्षिण में चुनाव नहीं होना है ऐसे में जहां उप चुनाव होना है वहां के कार्यकर्ताओं को तवज्जो देना चाहिए।

क्षत्रिय बाहुल्य फिर अनदेखी क्यों :

ग्वालियर पूर्व के कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ से मुलाकात कर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व विधानसभा में क्षत्रिय समाज के खासे संख्या में वोटर है ऐसे में एक कार्यवाहक अध्यक्ष क्षत्रिय समाज से भी लिया जाना चाहिए था जिसका फायदा उप चुनाव में कांग्रेस को मिल सकता है, लेकिन ऐसा न करते हुए सिर्फ दक्षिण के कार्यकर्ताओं को तवज्जो दी गई है जो पूरी तरह से गलत है। लतीफ खां ने कमलनाथ को बताया कि इन नियुक्ति को लेकर कार्यकर्ताओ में नाराजगी है अगर समय रहते कार्यकर्ताओं को संतुष्ट नहीं किया गया तो पार्टी के सामने संकट खड़ा हो सकता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com