पौधारोपण को बढ़ावा देने की तर्ज पर कंप्यूटर बाबा के निर्देश

नरसिंहपुर, मध्यप्रदेश: कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के तटों पर वृहद स्तर पर पौधरोपण करने के निर्देश दिए हैं।
कंप्यूटर बाबा
कंप्यूटर बाबाSocial Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश शासन के नदी न्यास के अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा नदी के तटों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कम्प्यूटर बाबा ने आज नरसिंहपुर जिले के भ्रमण के दौरान सर्किट हाऊस में जिला अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कम्प्यूटर बाबा ने कहा

नगरीय निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक पौधारोपण कराया जाये और पौधों की सुरक्षा के इंतजाम किये जाये। नर्मदा में फूल, मूर्ति आदि का विसर्जन न करें। नर्मदा नदी को जो भी प्रदूषित करेगा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने रेत के अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने के लिए निरंतर रेत खदानों का दल बनाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। नरसिंहपुर में अवैध होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर हटाने की कार्यवाही किए जाने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बधाई दी।

कलेक्टर श्री सक्सेना ने बताया कि

झांसीघाट से सांकल घाट तक रिवर पेट्रोलिंग भी की जा रही है। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 30 गौशाला बनाई जा रही है। इसमें से दो स्मार्ट गौशालाओं का निर्माण भी किया जाना है। बैठक पश्चात कम्प्यूटर बाबा ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ पौधारोपण भी किया।

पर्यावरण संरक्षण सभी की जिम्मेदारी

कम्प्यूटर बाबा ने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि, सभी नागरिकों को कम से कम एक वृक्ष जरूर लगाना चाहिए, यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आज के समय में अन्यंत जरूरी है। यदि अभी से इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में दुनिया और देश के विभिन्न हिस्सों की तरह ही प्रदेशवासियों को भी आक्सीजन सिलेण्डर लेकर घूमना पड़ेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com