विश्व बाल दिवस की बधाई देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- "बच्चे देश का भविष्य हैं"

भोपाल, मध्यप्रदेश : सीएम शिवराज ने विश्व बाल दिवस की सभी बच्चों को हार्दिक बधाई दी, कहा- बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें व अपने सपनों का भविष्य गढ़ें, यही शुभकामना है।
विश्व बाल दिवस
विश्व बाल दिवस Priyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है, इस दिन को मनाने का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देना, दुनिया भर में बच्चों के बीच जागरूकता और बच्चों के कल्याण के लिए काम करना है। विश्व बाल दिवस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर सभी बच्चों को बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- विश्व बाल दिवस की सभी बच्चों को हार्दिक बधाई व शुभाशीष। बच्चे देश का भविष्य हैं। आइए, इनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और इनके कल्याण हेतु हर संभव प्रयास करने का संकल्प लें। बच्चे पढ़ें, आगे बढ़ें व अपने सपनों का भविष्य गढ़ें, यही शुभकामना है।

देश और दुनिया के बच्चे सपने देखें और उसे साकार कर सकें, इसके लिए हम सबको सहयोग देना होगा। इन्हें प्रोत्साहित करने के साथ मार्गदर्शन देना होगा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-

आगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर बच्चे को सुखद व श्रेष्ठ जीवन मिले, निर्धन परिवारों के बच्चे भी अपने सपने साकार कर सकें, इसके लिए सबको प्रयास करना होगा। आइये,इनकी शिक्षा-दीक्षा की व्यवस्था करें, इन्हें सुपोषित करें, ताकि ये भी समर्थ बन सकें। विश्व के सभी बच्चों को मेरा स्नेह और आशीर्वाद!

आज (20 नवंबर) विश्व बाल दिवस (World Children’s Day 2021) है, बता दें कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा वर्ष 1954 में 20 नवंबर को ‘यूनिवर्सल चिल्ड्रन्स डे’ के तौर पर मनाये जाने की शुरूआत की गयी थी। विश्व बाल दिवस को बाल हित के लिए अंतरराष्ट्रीय समग्रता स्थापित करने, पूरे विश्व के बच्चों में जागरूकता बढ़ाने और बच्चों को हितों में सुधार के उद्देश्यों से मनाया जाता है। बाल दिवस का विशेष महत्व है। बच्चे देश के भविष्य होते हैं। इसके लिए देश के स्वर्णिम विकास के लिए बच्चों का विकास जरूरी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com