सिंधिया-शिवराज की मुलाकात पर कांग्रेस ने लगाए आरोप तो भाजपा ने किया पलटवार
भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में गुरुवार को राज्यसभा ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने औपचारिक मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिंधिया जब कांग्रेस में हुआ करते थे तब लोग उनसे मुलाकात करने जाया करते थे। अब सिंधिया खुद द्वार-द्वार चक्कर लगा रहे हैं। जिस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की नजर में ही खोट है।
सिंधिया के सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि सिंधिया दवाब की राजनीति करते हैं। शिवराज के मंत्रिमंडल में सिंधिया कंपनी को जगह मिल गई है। अब वह निगम मंडलों और नगरीय निकाय चुनाव में अपने समर्थकों को सेट करने के लिए कोशिश में जुटे हैं। इसलिए सिंधिया लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और मुलाकातों का दौर जारी रखे हुए हैं।
कांग्रेस के आरोप पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता भगवानदास सबनानी ने कहा कि 'कांग्रेस पहले अपना घर देखें। कांग्रेस की नजर में ही खोट है। कांग्रेस के बहुत सारे दर्द है उनकी जमीन खिसक रही है। काफी हद तक जमीन खिसक ही गई है। अब अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया मुलाकात करें तो कांग्रेस को दर्द होता है, मुलाकात न करें तो कांग्रेस को दर्द होता है। कांग्रेस के इस दर्द का इलाज आगामी दिनों में जनता और कर देगी।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।