कांग्रेस प्रत्याशी बरैया का विवादास्पद जातिगत बयान
कांग्रेस प्रत्याशी बरैया का विवादास्पद जातिगत बयानSocial Media

कांग्रेस प्रत्याशी बरैया का विवादास्पद जातिगत बयान, सियासत में मची खलबली

भांडेर, मध्यप्रदेश : कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने विवादित बयान दिया है, बरैया का विवादास्पद जातिगत बयान सोशल मीडिया में वायरल।

भांडेर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में जहां कोरोना का संकट तेजी से बढ़ गया है वहीं दूसरी तरफ कोरोना संकट के बीच राजनेताओं में बयानबाजी तेज हो गई है। इस दौरान कई बार राजनेता मर्यादाओं को तोड़ कर आपत्तिजनक भाषण तक दे रहे हैं। हाल ही मिली जानकारी के मुताबिक भांडेर विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने उपचुनाव के दौरान विवादास्पद जातिगत बयान दिया है।

कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया का विवादित बयान

मध्यप्रदेश के भांडेर से कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने एक और विवादित बयान दिया है। उनके बयान ने मप्र की सियासत में खलबली मचा दी है। बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल बयान में उन्होंने कहा कि हम अनुसूचित जाति के लोग और मुसलमान एक ही पिता की संतान हैं, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लो। महिलाओं को लेकर भी उन्होंने अमर्यादित बयान दिया।

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बरैया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने बेहद ही विवादित बयान दिया है। जिसे लेकर अब भाजपा आलोचना कर रही हैं। इस बयान के बाद अब कांग्रेस की मुसीबत बढ़ गई है। वहीं इस बयान को लेकर चुनाव आयोग में सूचना का अधिकार कार्यकर्ता ने शिकायत करते हुए बरैया के खिलाफ कार्रवाई और कांग्रेस की मान्यता समाप्त करने की मांग उठाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co