पंधाना की चुनावी सभा में गरजे शिवराज सिंह
पंधाना की चुनावी सभा में गरजे शिवराज सिंहSocial Media

कांग्रेस के पास मुद्दा नहीं इसलिए चुनाव में गलत बयानबाजी कर रहे नेता : शिवराज सिंह

पंधाना, मध्यप्रदेश : पंधाना की चुनावी सभा में गरजे शिवराज सिंह। हम चुनाव के लिए नहीं गरीब की जिंदगी बदलने के लिए करते हैं काम।

पंधाना, मध्यप्रदेश। कांग्रेस नेता द्वारा भाजपा की महिला नेत्रियों पर की गई गलत बयानबाजी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे कांग्रेस के पास मुद्दा न होने की वजह इस तरह की बात करने का कारण बताते हुए जमकर खिंचाई की। उन्होंने कहा कि शायद कांग्रेस भूल गई है कि यह वहीं, स्मृति ईरानी हैं जिन्होंने अमेठी में कांग्रेसनेता राहुल गांधी को धूल चटाई है। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को पंधाना विधानसभा के ग्राम सिंगोट में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाने के लिए बना आत्मनिर्भर :

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के जमाने को देख लें तो ऐसी बीमारियों में कभी स्वदेशी वैक्सीन नहीं बनी, सिर्फ अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जापान, जर्मनी में वैक्सीन बनती थी, उसके बाद भारत का टीकाकरण के लिए नंबर सबसे आखिरी में आता था। लेकिन यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि भारत स्वदेशी वैक्सीन बनाने के लिए आत्मनिर्भर बना है। मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान जनता से टीका लगवाने की अपील भी की।

भाजपा ने लिया गरीबों की जिंदगी बदलने का प्रण :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों की जिन्दगी बदलने का प्रण लिया इसलिए गरीबों को एक रुपए किलो गेंहू, चावल और राशन दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल में गरीबों को राहत देते हुए नवंबर तक फ्री राशन दिया, लेकिन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने गरीबों के लिए कभी ऐसी योजनाएं नहीं चलाई। उन्होंने कहा कि हमने स्ट्रीट वेंडर्स की सहायता के लिए योजना बनाई, जिसमें 10 हजार रुपए ऋण देकर कोरोनाकाल में हुए नुकसान से उबरने के लिए मदद की।

ट्वीटर-ट्वीटर ज्यादा खेलते हैं कमलनाथ :

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेता आते हैं भाषण फटकारते हैं और कमलनाथ जी भाषण कम देते हैं और ट्वीटर-ट्वीटर ज्यादा खेलते हैं। कमलनाथ जी मुझे रोज ट्वीट करते रहते हैं, जरा इनसे भी पूछें तो कि तुमने कितनी सिंचाई की योजनाएं बनाईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे और यहीं राजनारायण सिंह जो अभी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। उन्होंने दिग्विजय सिंह से पुनासा लिफ्ट इरीगेशन योजना की मांग की थी तो दिग्विजय सिंह ने कहा था कि काहे कि सिंचाई योजना, पैसा कहां से आएगा, लेकिन जब भाजपा की सरकार आई और मैं मुख्यमंत्री बना, तब नंदू भैया ने पुनासा लिफ्ट इरीगेशन योजना की बात कही। आज एक नहीं अनेकों सिंचाई योजनाएं इस क्षेत्र में पूरी हो रही हैं। 84 गांवों की 47 हजार 200 हेक्टर भूमि, 1870 करोड़ रूपए के खर्च से खंडवा उदवहन योजना स्वीकृति की ओर है।

नंदू भैया के अधूरे कामों को पूरा करेगी शिवराज और भाजपा सरकार :

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर्गीय नंदू भैया का स्मरण करते हुए कहा कि वे हमेशा निमाड़ के विकास को लेकर सक्रीय रहते थे। नंदू भैया ने इस क्षेत्र में विकास की इबारत लिखी, उनके अधूरे कामों को शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटील लंबे समय तक नंदू भैया के सहयोगी रहे वे एक अनुभवी और जनता से जुड़े कार्यकर्ता हैं। ज्ञानेश्वर पाटील नंदू भैया के सपनों को पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद जनसमुदाय से भारतीय जनता पार्टी को जिताने की अपील की। इस अवसर पर इंदौर सांसद शंकर लालवानी, प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, पार्टी की प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार, प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक राम डांगोरे सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com