कांग्रेस नेता का बयान, मुरैना में शराब से हुई मौतें प्रदेश के माथे पर कलंक

भोपाल, मध्यप्रदेश : प्रदेश के मुरैना में हुए जहरीली शराब कांड के बाद कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का बयान सामने आया है, कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना।
कांग्रेस नेता का बयान
कांग्रेस नेता का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत से हंगामा मचा हुआ है, वही दूसरी तरफ इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने मध्यप्रदेश सरकार पर साधा निशाना, हाल ही में मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का बयान सामने आया है, कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बयान देते हुए कही ये बड़ी बात।

कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता का बयान

बता दें कि प्रदेश में किसी ना किसी मुद्दे पर नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर जारी रहता है इसी बीच अब मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई कई की मौत पर मचा बवाल, इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने बयान देते हुए कहा है कि एक तरफ जहां मध्यप्रदेश सरकार माफियाओं को जमीन में गाड़ देने का दावा कर रही है वही दूसरी तरफ नए नए माफिया रोज पैदा हो रहे हैं अब तो मध्यप्रदेश में नकली शराब का माफिया पैदा हो गया है, मुरैना में जो शराब के कारण अकाल मौतें हुई हैं, वो मध्यप्रदेश के दामन पर एक काला दाग है।

आगे मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि "खंडवा जिले के धनगांव थाना क्षेत्र के जामनिया गांव में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या हो गई है, ये सारी घटनाएं इस बात को बताती हैं कि मध्यप्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर कोई नियंत्रण नहीं है, सरकार केवल नारेबाजी से इन चीजों को ठीक करने का दावा तो करती हे लेकिन जमीन पर उनके कोई परिणाम नहीं है।" साथ ही उन्होंने कहा कि "मुरैना में शराब से हुई मौतें मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक हैं।"

जहरीली शराब के सेवन से 11 लोगों की मौत

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में कथित रुप से जहरीली शराब के सेवन से आज सुबह तक 11 लोगों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है, इस मामले में जिला कलेक्टर ने मृतकों की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के छेरा मानपुर और सुमावली थाना क्षेत्र के पहावली और बिलैयापुरा गांव के लोगों की मौत हो गयी है। इनमें से कुछ की मुरैना तथा कुछ की ग्वालियर जिला अस्पताल में कल रात से आज सुबह तक मौत हुयी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co