कांग्रेस नेता की बिगड़ी तबीयत, जल्द ही एयरलिफ्ट से भोपाल जाने की तैयारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की अचानक तबीयत खराब हो गई है, कमलनाथ से चर्चा के बाद सीएम ने राठौर को झांसी से एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाने के निर्देश दिए हैं।
कांग्रेस नेता की बिगड़ी तबीयत
कांग्रेस नेता की बिगड़ी तबीयतPriyanka Yadav - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेशभर में जहां घातक कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ खबर आई है कि पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की अचानक तबीयत खराब हो गई है, बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह राठौर का इलाज झांसी के अस्पताल में चल रहा है, अब उन्हें जल्द ही एयरलिफ्ट से भोपाल जाने की तैयारी की जा रही है।

कांग्रेस नेता 15 अप्रैल को हुए थे कोरोना पॉजिटिव :

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह राठौर 15 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव हुए थे, संक्रमित होने बाद उन्हें झांसी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हो पा रहा, इसलिए उन्हें भोपाल लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि कांग्रेस ने उन्हें दमोह उपचुनाव में प्रभारी बनाया था। वे दमोह में ही संक्रमित हो गए थे।

CM शिवराज ने एयर एंबुलेंस से भोपाल लाने के निर्देश दिए :

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रजेंद्र सिंह राठौर की हालत बिगड़ने की खबर मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की, इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राठौर को झांसी से एयर एंबुलेंस के जरिए भोपाल लाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा आज नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ से फोन पर चर्चा की और उन्हें प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व रोकथाम हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया, पूर्व मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर को झांसी से भोपाल एयर एम्बुलेंस से लाने के निर्देश दिए गए हैं।

बताते चलें कि दमोह उपचुनाव में कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, दिग्विजय सिंह ने दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार में भी हिस्‍सा लिया था, उनके अलावा चुनाव प्रचार में जुटे कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, बता दें कि दमोह उप चुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस व बीजेपी के नेता कोरोना संक्रमित हो गए थे। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- एमपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्विजय सिंह को हुआ कोरोना

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com