VD शर्मा के दौरे पर सलूजा का तंज
VD शर्मा के दौरे पर सलूजा का तंजSyed Dabeer Hussain - RE

VD शर्मा के दौरे पर सलूजा का तंज- 'शिवराज से थेंक्स कहना मैं झाबुआ तक जिंदा लौट पाया'

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के झाबुआ दौरे को लेकर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कसा तंज, कही ये बात...

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के झाबुआ दौरे को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने जमकर तंज कसा है। कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने बयान देते हुए कहा कि अपने शिवराज से थेंक्स कहना मैं झाबुआ तक जिंदा लौट पाया।

नरेंद्र सलूजा ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ट्वीट कर कहा- कल झाबुआ जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण रास्ता बदलना पड़ा अन्यथा वो भी अधिकारियों से कहते - “अपने शिवराज जी से थेंक्स कह देना कि मै आज झाबुआ तक ज़िंदा लौट पाया “

किसान आंदोलन के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बदलना पड़ा था रास्ता

किसान आंदोलन के कारण भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को बदलना पड़ा रास्ता बता दें कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को झाबुआ आए थे उन्हें पहले कालीदेवी होकर झाबुआ आना था, लेकिन डीसीएच कपास के भाव कम मिलने के कारण इंदौर-अमदाबाद हाईवे पर किसानों ने धरना दिया था। हालांकि उनके आने के पूर्व ही धरना समाप्त हो गया था। सुरक्षा की दृष्टि से वीडी शर्मा को मोहनखेड़ा, पारा होकर झाबुआ आना पड़ा।

शुक्रवार को कालीदेवी गांव का हाट-बाजार होने से यहां अनाज व कपास की खरीदी होती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को डीसीएच कपास के भाव 12 हजार 500 रुपये किसानों को व्यापारियों ने बताए गए थे, लेकिन शुक्रवार को व्यापारियों ने कपास के भाव 11 हजार 500 रुपये बताए। भाव कम कर देने से किसान नाराज हो गए और भाव को लेकर वे इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर ही धरने पर बैठ गए थे।किसान आंदोलन के कारण भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) को रास्ता बदलना पड़ा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com