कांग्रेस नेता की पत्रकारवार्ता में शामिल हुए पत्रकार की रिपोर्ट पॉजीटिव

ग्वालियर, मध्य प्रदेश : दो दिन पहले कांग्रेस कार्यालय में हुई थी पत्रकारवार्ता, जिले में 35 मिले नए संक्रमित मरीज।
ग्वालियर कोरोना बुलेटिन
ग्वालियर कोरोना बुलेटिनRaj Express

ग्वालियर, मध्य प्रदेश। दो दिन पहले कांग्रेस कार्यालय में हुई पत्रकारवार्ता में शामिल होने वाले एक इलेक्ट्रोनिक न्यूज चैनल के पत्रकार की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। पत्रकार की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद कांग्रेस कार्यालय में हड़कम्प मच गया है, क्योंकि इस पत्रकारवार्ता में कई कांग्रेसजनों ने भाग लिया था। वहीं जिले में गुरूवार को 35 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है।

कोरोना संक्रमण की गति को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रयास किये जाने के बाद भी नए संक्रमितों के मिलने का क्रम रुक नहीं रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को 35 नए संक्रमित मिले है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार 1753 संदिग्ध मरीजों की जांच की गई। जिसमें 35 लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बड़कर 2250 हो गई है। नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही स्वस्थ होने की दर में भी तेजी आई है। आज नए संक्रमित मिलने के साथ ही 63 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर चल गए। अब तक कुल 1672 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं 559 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यहां मिले पॉजीटिव मरीज :

2 सीआरपीएफ कैम्प, आनंद नगर, बाबा कपूर, लोहा मंडी, राजा मंडी चार शहर का नाका, सदर बाजार, शारदा बिहार सिटी, बिरला नगर, लाल साहब का बगीचा, सुरेश नगर, सुभानजली पुरम, विनय नगर, अग्रवाल गार्डन हजीरा, मुरार, थाटीपुर, गुड़ा कम्पू, रामाजी का पुरा, इंद्रा कॉलोनी, नाका चंद्रवदनी, लक्ष्मी कॉलोनी डबरा, दही मंडी लश्कर, आनंद नगर हजीरा सहित अन्य क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिले हैं।

सेम्पल के लिए पहुंची टीम :

कोरोना नोडल अधिकारी डॉ.अमित रघुवंशी की जिला अस्पताल की स्पेशल एलबीएल एमएमयू टीम पूल सेम्पलिग के लिए प्रशासन के आदेश के बाद ग्राम बेहट पूर्व विधायक मदन कुशवाह एवं एसडीएम पुष्पा पुसाम तहसीलदार मधुलिका तोमर के नेतृत्व में बेहट में 400 से अधिक मरीजो के पूल सेम्पल लिए पहुंची। टीम ने जिला अस्पताल सहित लगभग 680 के करीब पूल सेम्पल लिए। सेम्पल टीम में संदीप प्रधान, विपिन श्रीवास्तव, पुष्पेंद्र गोयल, रेखा राठौर, अर्चना मेहरा, अभय माथुर, रंजीत रजक, शानू कुरैशी व कन्हैया शामिल थे।

कोरोना रिपोर्ट एक नजर में :

  • बुधवार को भेजे गए नॉर्मल सेम्लप 310

  • आज भेजे गए पूल सेम्पल 1063

  • आज भेजे गए सैंपल संख्या 1373

  • अब तक भेजे गए पूल सेम्पल 13346

  • अब तक भेजे गए कुल सैंपल 59263

  • आज डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 63

  • अब तक डिस्चार्ज हुए व्यक्तियों की संख्या 1672

  • आज आई रिपोर्ट में सैम्पलों की संख्या 1753

  • आज मिले संक्रमित मरीजों की संख्या 35

  • एक्टिव केस 559

  • अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 2250

  • आज कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 0

  • अब तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 13

  • कुल सस्पेक्टिड व्यक्तियों की संख्या 1358

  • कुल कंटेंन्टमेंट क्षेत्र 363

  • संस्थागत क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 7437

  • होम क्वारेंटीन व्यक्तियों की संख्या 65842

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com