अपनी ही पार्टी के विरोध में विधायक के सुर, दे रहे माफिया का साथ

इंदौर, मध्यप्रदेश : सरकार की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, अपनी ही पार्टी के विरोधी हो रहे है कांग्रेसी नेता।
कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा
कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा Deepika Pal - RE

राज एक्सप्रेस। प्रदेश में मुख्यमंत्री के निर्देश पर माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंदौर के एक संज्ञा लोक स्वामी अखबार के मालिक जीतू सोनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले पर अब कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने माफिया जीतू सोनी का साथ खड़े रहने का ऐलान करते हुए बयान दिया है।

जीतू सोनी के साथ मिलकर खड़ा किया संगठन- विधायक अलावा

इस संबंध में मनावर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने कहा कि, सोनी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई गलत है। मैने और जीतू सोनी ने मिलकर आदिवासी युवा संगठन खड़ा किया है। वहीं हमारे विधानसभा क्षेत्र में एक मामला सामने आया था, जिसमें एक सीमेंट फैक्ट्री ने गलत तरीके से 32 गांवों की जमीन छीनने का प्रयास किया था इस स्थिति में खबर को प्रमुखता से उठाने के लिए जीतू सोनी के अखबार ने सक्रिय भूमिका निभाई थी, अब उनके अखबार के साथ कुछ होगा तो हमारा संगठन साथ खड़ा रहेगा।

अपनी ही सरकार के फैसले को दे चुके हैं चुनौती :

दरअसल विधायक डॉ अलावा धार जिले के मनावर विधानसभा से विधायक हैं। वे कांग्रेस पार्टी से जुड़ने से पहले दिल्ली एम्स में डॉक्टर थे। अलावा ने एम्स छोड़कर प्रदेश में अपना जय आदिवासी युवा संगठन बनाया। जिसके बाद वे कांग्रेस पार्टी से जुड़कर विधानसभा चुनाव लड़े और विधायक बने।

बता दें कि, वह मंत्री बनना चाहते थे, इसलिए वे कभी किसी मुद्दे को लेकर सरकार को चुनौती देते हुए ही बयान दे चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com