कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिया हटकर बयान
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने दिया हटकर बयानDeepika Pal - RE

कांग्रेस में भितरघात का एक और उदाहरण, लक्ष्मण बोले लाइन से हटकर

अक्सर अपनी पार्टी लाइन से हटकर बयान देने से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में जारी हुए बजट पर एक बार फिर दिया हटकर बयान।

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के चांचौड़ा सीट से विधायक और पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में जारी हुए केंद्रीय बजट पर बय़ान दिया। अक्सर अपनी पार्टी लाइन से हटकर बयान देने से चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक ने इस बार भी मोदी सरकार का बचाव करते हुए अपना विवादित बयान जारी किया है। विधायक ने कहा कि, 'देश,प्रदेश का बजट पारित होते ही समीक्षा करना उचित नहीं है, समीक्षा एक वर्ष बाद करना चाहिए। दरअसल केंद्रीय बजट आने के बाद से ही मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्रियों द्वारा बजट को आंकड़ों का मायाजाल और जनता के साथ धोखा बताया जा रहा है।

कांग्रेस विधायक सिंह ने दिया बयान :

कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट के जरिए बयान देते हुए कहा कि, 'देश, प्रदेश का बजट पारित होते ही समीक्षा करना उचित नहीं है, समीक्षा एक वर्ष बाद करना चाहिए अगर उसमें खामियां हैं, तो उजागर करें, अन्यथा शुरू में आलोचना कर एक निराशा का वातावरण बनाना उचित नहीं है।' इस ट्वीट के साथ उनके बयान को मोदी सरकार के बचाव और समर्थन के रूप में माना जा रहा है

कई बार दे चुके हैं हटकर बयान :

बता दें कि, इस बयान से पहले कांग्रेस विधायक सिंह अपनी पार्टी की लीक से हटकर बयान दे चुके हैं। जिसमें कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद किसानों से कर्जमाफी के किए वादे को सरकार अब तक पूरा नहीं कर पाई है जिसके लिए उन्हें किसानों से माफी मांगनी चाहिए। जिस मामले के बाद कांग्रेस नेता सिंधिया द्वारा ट्वीटर पर बायो बदले जाने के बाद विधायक सिंह ने भी अपने ट्विटर बायो से कांग्रेस पार्टी का नाम हटाकर विधायक, गायक और कृषक लिख लिया था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co