CAA पर कांग्रेस नेता ने भाजपा की गिनायीं कमियाँ
CAA पर कांग्रेस नेता ने भाजपा की गिनायीं कमियाँSocial Media

CAA पर कांग्रेस नेता ने भाजपा की गिनायीं कमियाँ

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है, CAA को लेकर कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान सामने आया है।

राज एक्सप्रेस। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में हो रहा, विरोध प्रदर्शन शांत व खत्‍म होने के नाम ही नहीं ले रहा है, बल्कि स्थिति और भी अधिक तनावपूर्ण होती जा रही है, हाल ही में CAA को लेकर कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान सामने आया है।

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा का ये बयान

कांग्रेस विधायक का अलावा कहना है कि, मोदी सरकार नागरिकता संशोधन कानून लाकर देश में जनता का ध्यान भटका रही है। आर्थिक मंदी और बेरोजगारी पर सरकार चुप क्यों?

धार जिले में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध शाहीन बाग की तर्ज पर दलित अल्पसंख्यक मिलकर कर रहे हैं CAA के विरोध में कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने केंद्र सरकार को घेरा, वही कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा मोहन भागवत पर जमकर बरसे, कहा आदिवासियों को किसी भी धर्म में बांधने की कोशिश न करें आदिवासी समाज सर्व धर्म है।

वहीं हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धार जिले में हाल की मॉब लिंचिंग की घटना के परिप्रेक्ष्य में आज कहा कि निर्दोषों को तंग नहीं किया जाए, लेकिन दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाये।

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए कहा

धार में मॉब लिंचिंग की घटना में सरपंच रमेश जूनापानी को फंसाया गया है, जबकि उसने बचाने की कोशिश की थी। हम चाहते हैं कि अपराधियों को पहचानकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, लेकिन निर्दोष व्यक्ति को केवल इस कारण से कि वह भाजपा से जुड़ा हुआ है, उसको परेशान नहीं किया जाए।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले भी ऐसे मामले आ चुके हैं, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

CAA का ये कैसा विरोध, नेता ने खुद को किया आग के हवाले

प्रदेश में CAA को लेकर कहीं समर्थन मार्च, तो कहीं विरोध प्रदर्शन

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com