इंदौर की घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला
इंदौर की घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलाSyed Dabeer Hussain - RE

इंदौर में मासूम की हत्या पर कांग्रेस ने BJP को घेरा, कहा- शिवराज जी बदमाशों में कानून का डर क्यों नहीं?

मध्यप्रदेश : इंदौर की घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है, ट्वीट कर लिखा- शिवराज जी, बदमाशों में क़ानून का डर क्यों नहीं “सम्पूर्ण जंगलराज”

मध्यप्रदेश। एमपी के इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने 7 साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतार दिया है। इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस (Congress) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर जमकर हमला बोला है।

कांग्रेस ने इंदौर की घटना पर सरकार को घेरा :

बता दें कि, इंदौर (Indore) की घटना को लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या, मध्यप्रदेश के जंगलराज की दर्दनाक तस्वीर; शिवराज जी, बदमाशों में क़ानून का डर क्यों नहीं “सम्पूर्ण जंगलराज”

कांग्रेस ने इंदौर की घटना पर सरकार को घेरा
कांग्रेस ने इंदौर की घटना पर सरकार को घेराSocial Media

जानिए पूरी घटना :

ये घटना इंदौर की है। इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली 7 साल की मासूम बच्ची को क्षेत्र में ही रहने वाला सद्दाम नामक व्यक्ति अपने घर ले गया, जहां उसने चाकू से बच्ची की हत्या कर दी। इसके बाद लोगों ने आरोप को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक मानसिक दिव्यांग बताया जा रहा है। हालांकि उस पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज हो चुके है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी का कहना है, "आरोपी ने चाकू से मासूम की हत्या की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है"

इंदौर की घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोला
इंदौर में मासूम बच्ची की चाकू से गोदकर हत्या, वारदात से मचा हड़कंप

हत्या के बाद निगम अमले ने आरोपी का घर तोड़ा-

इधर, बच्ची की हत्या के बाद इलाके में तनाव है। हत्या के बाद नगर निगम की टीम आरोपी के घर पहुंची। इस दौरान टीम ने आरोपी का अवैध रूप से बना मकान तोड़ने पहुंची। निगम की कार्रवाई के दौराना आरोपी युवक के परिवार और स्थानीय लोगों ने विरोध किया। इस कारण पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इस संबंध में तत्काल मकान तोड़ने के आदेश के चलते निगम अफसरों ने अपने सामने पूरा घर खाली कराया और मकान तोड़ दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com