कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, कही ये बड़ी बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। कमला नेहरु अस्पताल हादसे को लेकर एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट, कहा - 14 बच्चों के मौत पर दिखावटी कार्रवाई, न मंत्री बर्खास्त हुये, न मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दिया।
कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेराPriyanka Yadav-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल परिसर में कमला नेहरु अस्पताल की तीसरी मंजिल स्थित शिशु वार्ड (स्पेशल न्यूबार्न केयर यूनिट) में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई थी, सोमवार को अस्पताल में हुए हादसे में कई बच्चों की मौत हुई थी। इस हादसे को लेकर कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। आज भी कांग्रेस ने ट्वीट कर शिवराज को घेरा है।

एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट

कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर एमपी कांग्रेस ने किया ट्वीट, कहा- 14 बच्चों के मौत पर दिखावटी कार्रवाई, न मंत्री बर्खास्त हुये, न मुख्यमंत्री ने इस्तीफ़ा दिया। शिवराज जी, क्या 14 मासूमों की मौत पर आपकी कुर्सी भारी है..? “बेरहम बीजेपी, बेशरम बीजेपी”

इससे पहले कांग्रेस ने इस हादसे की CBI से जांच कराने की मांग की थी :

इससे पहले मध्य प्रदेश के भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल में हुए हादसे की CBI से जांच कराने की कांग्रेस ने मांग की थी, साथ ही CM शिवराज सिंह चौहान से इस्तीफा भी मांगा है। इसे लेकर PCC के बाहर प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला भी फूंका गया था।

बताते चलें कि बुधवार की शाम कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया था। इस दौरान सरकार के विरुद्ध नारेबाजी भी की गई थी युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में हादसे की सीबीआई से जांच कराने के साथ ही दोषी अधिकारियों के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज करने की मांग भी की थी। त्रिपाठी ने बताया था कि प्रदर्शन के दौरान सीएम का पुतला भी फूंका गया, इसके साथ ही एमपी कांग्रेस ने सीएम से इस्तीफे की मांग की थी।

कल आरिफ मसूद ने पीड़ितों के साथ थाने का किया था घेराव :

वहीं, कल इस हादसे को लेकर आरिफ मसूद ने पीड़ितों के साथ थाने का घेराव किया था। बता दें कि, भोपाल के अस्पताल में लापरवाही के चलते आगजनी के कारण हुई शिशुओं की मृत्यु के संबंध में दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाना कोहेफिज़ा का घेराव कर दिये गए थे, आवेदन पर कार्रवाई करने की मांग की, इसके बाद कलेक्टर कार्यालय पर विधायक आरिफ मसूद ने प्रदर्शन किया था। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ें पूरी खबर- भोपाल अस्पताल में हुए हादसे को लेकर आरिफ मसूद ने पीड़ितों के साथ किया थाने का घेराव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co