फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, कहा- शिव की लूट जारी, अब महंगाई भी महामारी

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
फिर कांग्रेस ने सरकार को घेराSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का असर जहां धीरे-धीरे कम होने लगा है वहीं इस बीच राजनीतिक गलियारे से शिवराज सरकार पर विपक्ष द्वारा तंज भी कसे जा रहे हैं, एक बार फिर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर अपने बयानों से जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने ट्वीट कर कही ये बात

बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना ने जहां जनजीवन समेत अर्थव्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा- 'शिव' राज में महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 12 महीने में 120 % महंगा हुआ तेल। शिव'राज की लूट जारी है, अब महंगाई भी महामारी है।

कमलनाथ ने सरकार पर कसा तंज :

वहीं, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर सीएम पर जमकर निशाना साधा है, कमल ने कहा- शिवराज सरकार आते ही प्रदेश में वापस किसानो का दमन, उत्पीड़न ,शोषण शुरू, खाद-बीज-डीज़ल की मार से आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन भाजपा सरकार ने लागत ज़रूर दोगुनी कर दी, तीन काले क़ानून थोप कर किसानो को बर्बाद करने का काम शुरू।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि 6 माह से अपने हक़ को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे किसानों की कही कोई सुनवाई नहीं हो रही, ख़रीदी केंद्रो पर किसान परेशान, ख़राब फ़सलों का मुआवज़ा नहीं मिल रहा है। वही प्रदेश में नकली खाद- बीज का व्यापार ज़ोरों पर.. कही भुगतान नहीं मिलने से भटकता किसान, कहीं उपज बेचने को लेकर परेशान किसान, ऐसी तस्वीरें अब रोज सामने आ रही हैं।

बताते चलें कि कमलनाथ ने लगातार बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं। एमपी में पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच सियासत की जंग छिड़ गई है। फिर भोपाल में पेट्रोल और डीजल के रेट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। शनिवार रात पेट्रोल में 28 पैसे और डीजल में 31 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। अब भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 103 रुपए 23 पैसे हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com