दमोह की तर्ज पर Congress लड़ेगी उपचुनाव
दमोह की तर्ज पर Congress लड़ेगी उपचुनावSocial Media

दमोह की तर्ज पर Congress लड़ेगी उपचुनाव, मतदान केंद्रों पर किया जाएगा फोकस

भोपाल, मध्यप्रदेश। खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव को कांग्रेस दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की तर्ज पर ही लड़ेगी, सभा- रैली करने के बजाय मतदान केंद्रों पर फोकस किया जाएगा ।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। बता दें कि, खंडवा लोकसभा संसदीय क्षेत्र सहित पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए होने जा रहे उपचुनाव को कांग्रेस दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव (By-Election) की तर्ज पर ही लड़ेगी।

बड़ी सभा या रैली करने की जगह मतदान केंद्रों पर किया जाएगा फोकस :

मिली जानकारी के मुताबिक दमोह की तर्ज पर उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) बड़ी सभा या रैली करने की जगह मतदान केंद्रों पर फोकस करेगी, मतदाताओं से संपर्क के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन मतदान केंद्र स्तर पर होंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है और प्रदेश कांग्रेस के सहयोगी संगठनों की टोलियां भी बना ली गई हैं।

एमपी कांग्रेस
एमपी कांग्रेस Social Media

कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बताया-

बता दें कि उपचुनाव के लिए समन्वय का काम देख रहे पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने बताया- पार्टी का फोकस मतदान केंद्रों पर है। जो मतदान केंद्र कमजोर हैं, उनकी जिम्मेदारी युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है। आदिवासी और महिला कांग्रेस के प्रभारी नियुक्त हो गए हैं।

30 अक्टूबर को सभी सीटों पर वोटिंग, 2 नवंबर को मतगणना

एमपी में खंडवा लोकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट, रैगांव विधानसभा में 30 अक्टूबर को मतदान होगा। बता दें कि 8 अक्टूबर तक नामांकन भरे जाएंगे, वहीं 13 अक्टूबर को नाम वापस लिया जा सकेगा। 30 अक्टूबर को मतदान होने के बाद 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी।

  • 11 अक्टूबर को नामांकन

  • 13 अक्टूबर को नाम वापसी

  • 30 अक्टूबर को मतदान

  • 2 नवंबर को होगी मतगणना

गौरतलब है कि अलग-अलग कारणों से एमपी में लोकसभा की एक और विधानसभा की 3 सीटें रिक्त है। इन्हीं पर चुनाव की प्रक्रिया कराई जा रही हैं, चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राज्य के प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस की तैयारियां जोर-शोर से शुरू है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com