शाजापुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व लोकसभा सांसद का योगदान

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉक डाउन की स्थिति में शाजापुर देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा योगदान दिया गया है।
शाजापुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व लोकसभा सांसद का योगदान
शाजापुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व लोकसभा सांसद का योगदानKavita Singh Rathore -RE

राज एक्सप्रेस। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सरकार द्वारा देशभर में लॉक डाउन की स्थिति में रोज कमाने और खाने वाले मजदूर परिवारों के बीच रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। इन हालातों में शाजापुर देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा योगदान दिया गया है।

सांसद द्वारा दिया गया योगदान :

शाजापुर देवास लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से देश पर आई समस्या और उसके निवारण में लगे देश के प्रधानमंत्री और सरकार के प्रयासों में हाथ बंटाते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ एक लाख की राशि प्रदान की है। बताते चलें, श्री सोलंकी ने ना सिर्फ सांसद निधि के 1 करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किए। बल्कि एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने अपने 1 माह का वेतन एक लाख रुपए भी प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर दिया है।

विद्यार्थी परिषद द्वारा दिया गया दान :

देश में हमेशा संकट के वक्त आने पर आगे बढ़कर काम करने वाले राष्ट्रवादी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र विपदा की इस घड़ी में संकटग्रस्त परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें राहत पहुंचाने का काम बखूबी कर रहे हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अत्यंत जरूरतमंद परिवारों को 1 महीने की राशन की व्यवस्था की जा रही है। रविवार को लगभग 30 से अधिक परिवारों को एक-एक महीने की राशन सामग्री का वितरण किया गया। गरीब परिवारों के भोजन एवं राशन की व्यवस्था भी परिषद द्वारा लगातार की जा रही है।

लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद का कहना :

श्री सोलंकी ने कहा कि, कोरोना वायरस महामारी के संकट से पूरा देश गुजर रहा है और देश में विषम परिस्थितियां विद्यमान हैं। ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए तथा इलाज को बेहतर बनाने के लिए अभी सांसद निधि का इससे बेहतर उपयोग कुछ और नहीं हो सकता है। इसलिए मैंने यह निर्णय किया है।

सांसद के निर्णय का स्वागत किया :

श्री सोलंकी द्वारा सांसद निधि से प्रधानमंत्री राहत कोष में यह राशि दिए जाने के पश्चात क्षेत्रवासियों ने सांसद श्री सोलंकी के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की और सांसद श्री सोलंकी का आभार व्यक्त किया है।

इन लोगों ने भी आभार व्यक्त किया:

प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अंबाराम कराड़ा, शुजालपुर विधायक इंदरसिंह परमार, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण पटेल, पूर्व विधायक अरुण भीमावत, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बेस, पूर्व विधायक बाबूलाल वर्मा, पूर्व विधायक फूलसिंह मेवाड़ा, जसवंत सिंह हाड़ा, बबिता परमार, बीना माहेश्वरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप चंद्रवंशी, लक्ष्मी कांत माहेश्वरी, जिला महामंत्री दिनेश शर्मा, संतोष बराड़ा, अशोक कविश्वर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी उमेश टेलर, किरण सिंह ठाकुर, दिलीप त्रिवेदी, संतोष जोशी, आशीष नागर, भूपेंद्र मालवीय, सोनू सोलंकी, मुकेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र सिंह मेढा, महेंद्र सोनी सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने श्री सोलंकी का आभार व्यक्त करते हुए इस निर्णय का स्वागत किया गया है।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बताया :

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्याम टेलर द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था। जिसके माध्यम से ऐसे परिवारों की सूचना मिलने पर तुरंत राशन का इंतजाम किया जा रहा है। श्याम टेलर ने आगे बताया कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हितों और राष्ट्रीय हित में काम करने वाला छात्र संगठन है और किसी भी संकट काल में परिषद आगे बढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन करता है।

सभी लोग अपने अपने घरों में रहे और कोरोना जैसी महामारी से निपटने में देश का सहयोग करें। साथ ही मानवता निभाते हुए एक दूसरे का सहयोग भी करें। इस बारे में लोगों को भी जागरूक करने का काम परिषद द्वारा किया जा रहा है । इस कार्य में परिषद के श्याम टेलर के अलावा सावन मालवीय, आकाश शर्मा, राहुल जाटव एवं सहयोगी राकेश सोलंकी आदि कार्यकर्ता जुटे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com