एफ आरवी के आरक्षक से झूमाझटकी, एफआईआर दर्ज

भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम काला पीपल अगरिया में दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हुआ, इस बीच एक पक्ष ने पुलिस कांस्टेबल से झूमाझटकी की, इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों पर FIR दर्ज की।
एफ आरवी के आरक्षक से झूमाझटकी, एफआईआर दर्ज
एफ आरवी के आरक्षक से झूमाझटकी, एफआईआर दर्जSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। भोपाल के ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम काला पीपल अगरिया में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हो गया। विवाद की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देने का प्रयास किया था।

एक पक्ष ने की पुलिस कांस्टेबल से झूमाझटकी :

इस बीच एक पक्ष के दो लोगों ने एफ आरवी में पहुंचे पुलिस कांस्टेबल से झूमाझटकी कर दी। पुलिस ने उक्त मामले में दोनों आरोपियों पर शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सिद्धिक अहमद का कहना :

पुलिस के अनुसार, सिद्धिक अहमद ईटखेड़ी थाने में आरक्षक है एवं सिद्धिक अहमद का कहना है कि, शुक्रवार को उसकी ड्यूटी एफ आरवी में लगी थी। एफ आरवी में सुबह इवेंट आया था की काला पीपल अगरिया गांव में दो पक्षों में पानी को लेकर विवाद हो गया है। इसके सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देने लगे, लेकिन इसी दौरान आरोपी मिच्चु पारदी और वीरेंद्र पारदी ने सिद्धिक अहमद से गाली-गलौज करने के साथ ही झूमाझटकी भी करने लगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com