पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के सामने दो कांग्रेस नेताओं में हुआ विवाद

ग्वालियर, मध्यप्रदेश: पीसी शर्मा के सामने भिड़े विधायक प्रवीण पाठक और रश्मि पवांर। विधायक प्रवीण पाठक ने कहा सर्वे के आधार पर मिलेगा टिकट तो रश्मि पवांर बोली आपका नाम सर्वे में कहा था।
पीसी शर्मा के सामने भिड़े विधायक प्रवीण पाठक और नेता रश्मि पवांर
पीसी शर्मा के सामने भिड़े विधायक प्रवीण पाठक और नेता रश्मि पवांरRaj Express

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। उप चुनाव को लेकर कांग्रेस काम कर रही है, लेकिन कांग्रेसी अभी से आपस में उलझने लगे हैं। ग्वालियर पूर्व के प्रभारी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के सामने मंगलवार को सर्किट हाउस में जहां पूर्व के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की, वहीं विधायक पाठक व कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री रश्मि पवार शर्मा के बीच भी जमकर कहा सुनी हुई। इसे पूर्व मंत्री ने शांत कराया। विधायक पाठक ने कहा था कि, सर्वे के आधार पर टिकट मिलेगा, इस को सुनकर रश्मि उखड़ गई और बोली आपको कैसे टिकट मिला था हमें सब मालूम है।

ग्वालियर पूर्व विधानसभा के प्रभारी, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा मंगलवार को ग्वालियर आए। उन्होंने सर्किट हाउस पर ही पूर्व के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बैठक में हंगामा होने का अंदेशा था, क्योंकि जो कार्यकारी अध्यक्ष बनाएं गए है उसमें पूर्व विधानसभा से किसी को शामिल नहीं किया गया है। पूर्व के कार्यकर्ता सर्किट हाउस में ही पहुंच गए ओर लतीफ खां, रमेश पाल, चतुभुर्ज धनोलिया ने पीसी शर्मा से बंद कमरे में मुलाकात करते हुए उनसे सवाल पूछा कि क्या चुनाव दक्षिण विधानसभा में होना है, अगर पूर्व में होना है तो फिर जो चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाएं है उसमें से तीन तो दक्षिण से ही बनाएं है जबकि पूर्व से किसी को नहीं लिया गया। इस बात पर प्रभारी शर्मा ने कहा कि आपकी शिकायत को प्रदेश नेतृत्व तक पहुंचा दिया जाएगा ओर मैं भी इस मामले को देखूंगा। इस दौरान कई कांग्रेसी शर्मा से मिलने के लिए पहुंचे और अपनी बात कर सिर्फ यही कहा कि कार्यकर्ताओ को अगर सम्मान नहीं दिया ओर उनकी बात को नजरअंदाज किया गया तो फिर उप चुनाव में गड़बड़ हो सकती है।

सर्वे का नाम आते ही हो गया विवाद :

ग्वालियर पूर्व के प्रभारी पीसी शर्मा जब सर्किट हाउस में बैठे थे तो उनके पास विधायक प्रवीण पाठक भी बैठे हुए थे ओर कई अन्य नेता भी आ गए थे। दक्षिण विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी रश्मिपवार शर्मा भी वहां थी ओर उन्होंने शर्मा से टिकट को लेकर बात की तो बीच में ही विधायक प्रवीण पाठक बोले कि टिकट अब सर्वे के आधार पर मिलेगा। विधायक की बात सुनकर रश्मि उखड़ गईं और बोली कि क्या आपका नाम भी तो सर्वे में नहीं था फिर टिकट कैसे मिल गया और कैसे मिला यह हम सभी को पता है, इसलिए सर्वे की बात मुझसे मत करो। रश्मि की बात का समर्थन पास ही खड़े आनंद शर्मा ने भी किया। रश्मि की बात सुनकर विधायक कुछ कहते इससे पहले ही पीसी शर्मा ने दोनों को शांत करा दिया। इस विवाद को देखकर यह कह सकते है कि कांग्रेस के अंदर अभी भी गुट हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co