इंदौर में वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद, BJP नेताओं ने तांडव का जलाया पोस्टर

इंदौर, मध्यप्रदेश: इंदौर में वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।
इंदौर में वेब सीरीज 'तांडव' पर विवाद
इंदौर में वेब सीरीज 'तांडव' पर विवादPriyanka yadav-RE

इंदौर, मध्यप्रदेश। अमेजन प्राइम पर हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' (Web Series Tandav) रिलीज हुई है, बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है, तांडव का पूरे देश के साथ इंदौर में भी बड़े स्तर पर विरोध शुरू हो गया है, इंदौर में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया है।

इंदौर में 'तांडव' के पोस्टरों को मारे जूते, लगाई आग :

आज इंदौर में वेब सीरीज तांडव को लेकर विवाद शुरू हो गया है, इंदौर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अनुसूचित जाति मोर्चा के नेताओं ने कलेक्टर कार्यालय पर वेब सीरीज 'तांडव' के पोस्टर को लात से कुचला है और उसे जला दिया है, इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने कहा कि तांडव के निर्माताओं और अल्पसंख्यक कलाकारों के खिलाफ केस करेंगे।

इंदौर में देवी-देवताओं के अपमान पर आक्रोश :

बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में वेब सीरीज तांडव के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, सोमवार सुबह वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने किया जोरदार प्रदर्शन किया, कार्यकर्ताओं ने अमेज़न प्राइम और तांडव वेब सीरीज के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए, बता दें कि वेब सीरीज ताडंव पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाने को लेकर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है।

तांडव के निर्माताओं और अल्पसंख्यक कलाकारों के खिलाफ केस करेंगे।

बीजेपी नेताओं ने कहा-

जानिए क्या है मामला :

मिली जानकारी के मुताबिक "तांडव" वेब सीरीज के निर्माताओं पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं। इस वजह से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद हो रहा है, इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसे बैन करने की मांग उठ रही है। वहीं, अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com