प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में पहुंचा 10 हजार के पार

भोपाल, मध्यप्रदेश : जांच कराने वालों में हर पांचवा व्यक्ति मिल रहा संक्रमित, सक्रिय मरीजों की संख्या एक हफ्ते में दोगुनी। वहीं, अलग-अलग जिलों में मिलाकर 53 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में पहुंचा 10 हजार के पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दिन में पहुंचा 10 हजार के पारSyed Dabeer-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू है। बुधवार को कोरोना के नए मरीजों का 10 हजार से ऊपर पहुंच गया। गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक सभी जिलों में मिलाकर कुल 10,166 मरीज मिले हैं। 47,820 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। इस लिहाज से संक्रमण दर 21 फीसद रही। यानी जांच कराने हर पांचवा व्यक्ति संक्रमित है। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 55,694 हो गई है। इनमें 21 हजार मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी होम आइसोलेशन में हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या एक हफ्ते में दोगुनी हो गई है। बीमारी फैलने की यही रफ्तार रही तो 22 अप्रैल तक एक लाख मरीज हो जाएंगे। वहीं, बुधवार को अलग-अलग जिलों में मिलाकर 53 मरीजों की मौत इस बीमारी से हुई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े :

  • भेापाल 1637

  • इंदौर 1693

  • जबलपुर 653

  • ग्वालियर 595

  • उज्जैन 267

  • झाबुआ 255

  • शाजापुर 258

  • सतना 211

  • रीवा 204

  • बैतूल 208

इस तरह बढ़ रहे सक्रिय मरीज :

दिनांक -- कुल सक्रिय मरीज

15 अप्रैल -- 55,694

14 अप्रैल -- 49,551

13 अप्रैल -- 43,539

12 अप्रैल -- 38,651

11 अप्रैल -- 35,316

10 अप्रैल -- 32,707

9 अप्रैल -- 30,486

8 अप्रैल -- 28,060

प्रदेश में आज तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या -- 3,73,518

अब तक मौत - 4365

अब तक स्वस्थ - 3,13,459

जांचे गए सैंपलों की संख्या, मरीज और संक्रमण दर :

एक हफ्ते बाद मरीजों की संख्या में आ सकती है कमी :

हमीदिया अस्पताल के छाती व श्वास रोग विभाग के एचओडी डॉ. लोकेंन्द्र दवे ने कहा कि एक हफ्ते बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी आ सकती है। उन्होंने कहा कि अभी तक ट्रेंड यही रहा है कि करीब चार हफ्ते मरीज बढ़ते हैं, फिर कम होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि अप्रैल के आखिरी हफ्ते से धीरे-धीरे मरीज कम होने लगेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co