MP में कोरोना का बढ़ता ग्राफ: स्वास्थ्य विभाग की सेहत पर लगा ग्रहण

Covid-19: मध्यप्रदेश में संक्रमितों की बढ़ती रफ़्तार, स्वास्थ्य विभाग समेत कई जिले चपेट में!जानिए पूरे हालात...
मध्यप्रदेश में संक्रमितों की बढ़ती रफ़्तार
मध्यप्रदेश में संक्रमितों की बढ़ती रफ़्तारSyed Dabeer - RE

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को तंग कर रखा है। तेजी से फैल रहे कोरोना के प्रकोप से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है। अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस की संख्या 238 और 16 की मौत हो चुकी है। भोपाल में आज कोरोना वायरस के एक की मौत के बाद 21 नए मरीज मिले हैं।

भोपाल में कोरोना का आकड़ा :

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया की आज सुबह प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार भोपाल में कोरोना संक्रमण से 5 नए मरीज मिले थे। उसके बाद सैम्पलों की जांच में 9 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। आज 14 संक्रमित व्यक्तियों की सेम्पल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के कर्मचारी हैं।

नए मरीजों के कोरोना संक्रमण की हुई पुष्टि :

भोपाल में अभी तक 61 लोग इस संक्रमण के पाए गए हैं। जिनमें से दो संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। इसके साथ ही एक मरीज नरेश खटीक जो नर्मदा हॉस्पिटल में पहले से ही एडमिट था उसका इलाज जारी था कल उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी उसकी मृत्यु हो गई है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की स्थिति :

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में अब तेजी से इजाफा होने लगा है। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 238 हो गई है। जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपाल में 61 पॉजिटिव केस

इंदौर - 135 पॉजिटिव केस

मुरैना - 12 पॉजिटिव केस

उज्जैन - 8 पॉजिटिव केस

जबलपुर - 8 पॉजिटिव केस

ग्वालियर- 2 पॉजिटिव केस

शिवपुरी - 2 पॉजिटिव केस

खरगोन - 4 पॉजिटिव केस

छिंदवाड़ा - 2 पॉजिटि केस

बड़वानी - 3 पॉजिटिव केस

विदिशा - 1 पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश में कोरोना से 16 की मौत

भोपाल में 1 की मौत

इंदौर में 10 की मौत

उज्जैन में 3 की मौत

खरगोन में 1 की मौत

छिंदवाड़ा में 1 की मौत

मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा - मेरे बहनों-भाइयों, अपना भोपाल COVID-19 के संक्रमण का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। बाहर से आए कुछ लोगों के कारण यह समस्या अचानक बढ़ी है। इसको आगे बढ़ने से रोकना है और इसका एकमात्र उपाय, संपर्क की चेन को तोड़ना है। इसलिए भोपाल में सख्ती से Lockdown किया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com