शिवराज सरकार का एक बार फिर ढील देने से साफ़ इंकार, 45 जिलों में मिलेगी राहत

मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा एक बार फिर साफ कर दिया गया है कि, प्रदेश में लागू किया गया कोरोना कर्फ्यू 1 जून से भोपाल और इंदौर दोनों ही जिलों में नहीं खोला जाएगा।
शिवराज सरकार का एक बार फिर ढील देने से साफ़ इंकार, 45 जिलों में मिलेगी राहत
शिवराज सरकार का एक बार फिर ढील देने से साफ़ इंकार, 45 जिलों में मिलेगी राहतSocial Media

भोपाल, मध्य प्रदेश। पूरे भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो करोड़ से भी ऊपर पहुंच चुका है। हालांकि, हर दिन लाखों लोग कोरोना की जंग जीत कर अपने घर भी लौट रहे हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों में सामने आये मौत के आंकड़े भी नजरअंदाज नहीं किए जा सकते थे। कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय सावधानी से घर में रहना ही है। इसी के चलते मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू किया हुआ है। जिसकी अवधि मामलों को देख कर बढ़ाई जाती रही है। फिलहाल, CM ने एक बार फिर ढील देने से साफ़ इंकार कर दिया है।

7 जिलों को छोड़ कर 45 जिलों में राहत :

दरअसल, कोरोना के चलते ही कई राज्य सरकारें एक बार फिर अपने लेवल पर दोबारा लॉकडाउन या नाइट और कोरोना कर्फ्यू लागू करने पर मजबूर हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा एक बार फिर साफ कर दिया गया है कि, प्रदेश में लागू किया गया कोरोना कर्फ्यू 1 जून से भोपाल और इंदौर दोनों ही जिलों में नहीं खोला जाएगा। हालांकि, प्रदेश के 7 जिलों को छोड़ कर 45 जिलों में राहत दी जाएगी। बता दें, आज (बुधवार) शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए इस बारे में जानकारी दी। यानी 1 जून से प्रदेश खुलने का इंतज़ार कर रहे कुछ लोगों के इरादों पर सरकार ने एक बार फिर पानी फेर दिया है।

मुख्यमंत्री का संबोधन :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, 'पूरी शक्ति के साथ इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि 1 जून से मध्यप्रदेश में जनजीवन सामान्य बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए, परंतु आंकड़े बताते हैं कि, मध्य प्रदेश के 7 जिले लॉकडाउन रहेंगे। शेष 45 जिलों में कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।' बता दें, उनके द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार, राजधानी भोपाल के साथ ही इंदौर, सागर, रतलाम, रीवा, अनूपपुर तथा सीधी में कर्फ्यू जारी रहेगा। इन जिलों में छूट न मिलने का कारण इन जिलों का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट है। बता दें, इन जिलों का साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5% से ज्यादा है और WHO की गाइडलाइन के मुताबिक साप्ताहिक औसत संक्रमण की दर 5% से कम होने की स्थिति में ही कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है।

कुछ मुख्य बातें -

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनता को संबोधित करते समय कही गई कुछ मुख्य बातें -

  • 1 जून से कर्फ्यू में कुछ ढील दी जाएगी, लेकिन अचानक न घर से निकलना है और न ही बड़े आयोजन करना है। इससे स्थिति बिगड़ सकती है।

  • लॉकडाउन को वैज्ञानिक तरीके से खोला जाएगा।

  • तीसरी लहर की भी बात सामने आ रही है, अगर असावधान रहे तो संक्रमण बढ़ेगा।

  • हमें प्रदेश में तीसरी लहर को नहीं आने देना है।

  • शादी-विवाह, धार्मिक आयोजन, राजनीतिक रैली जैसे बड़े आयोजन नहीं आयोजित होंगे।

  • समाज इसे अपना आंदोलन बनाए। धर्मगुरु अपने अनुयायियों को और राजनीतिक संगठन अपने कार्यकर्ताओं को अनुशासित रहने का संदेश दें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co