स्कूलों में कोरोना का कहर, शिक्षकों की मांग- मोहल्ले की कक्षाएं बंद करें

भोपाल, मध्यप्रदेश : जबरदस्त तरीके से बढ़ती कोरोना महामारी ने स्कूलों के शिक्षकों को भी संकट में डाल दिया है, शिक्षकों ने की ये मांग...
स्कूलों में कोरोना का कहर
स्कूलों में कोरोना का कहरSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहां कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है वही जबरदस्त तरीके से बढ़ती कोरोना महामारी ने स्कूलों के शिक्षकों को भी संकट में डाल दिया है। विभाग द्वारा लगाई जा रही मोहल्ला कक्षाओं से संक्रमण का ज्यादा खतरा बताते हुए टीचरों ने इसे बंद करने की मांग की है।

सरकार को सुझाव दिया गया है कि कोरोना से शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित हो रहे हैं। इस कारण स्कूलो को रेड जोन घोषित करने की जरूरत है। इसके अलावा हमारा घर हमारा विद्यालय मोहल्ला क्लासेस बन्द करने की मांग की है। इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा गया है।

शिक्षक नेता गिरीश दहायत ने बताया

वर्तमान स्थिति कोविड 19 के कारण स्कूलों व कार्यालयों में आये प्रतिदिन कोरोना रोग से संक्रमित एवं मौतें हो रही हैं। अभी कुछ बीते दिनों में दर्जनों शिक्षकों की मौतें हुई हैं। उन्होंने बताया कि भोपाल शहर के नजदीक लगा हुआ स्कूल शासकीय माध्यमिक शाला बरखेडा नाथू के प्राधानाध्यापक प्रशांत चंदेल, शिक्षक विशाल पाल ,शासकीय उमावि महाराणा प्रताप शिक्षक नीरज सक्सेना ,प्रदेश के अनेक जिलो में उज्जैन, सीहोर,बालाघाट, अशोक नगर, सिवनी, शिवपुरी,होशंगाबाद, शहडोल, आदि जिलों में मौतें हुई है।

भोपाल के माॅडल स्कूल टीटीनगर भोपाल में शिक्षिका कोरोना से संक्रमित हुई है और शिक्षा मण्डल भोपाल में एक की मौत हो गई है। ऐसे कई शिक्षा विभाग के साथी कोरोना से संक्रमित हुए और मौत हो गई है। शहर में कोरोना से संक्रमित व मौतें हुई हैं। इस कारण मुहल्ला कक्षाएं बंद की जानी चाहिए। क्योंकि कोराना से स्थिति बेहद बहुत खराब है। आये प्रतिदिन कोई न कोई शिक्षक संक्रमित हो रहे हैं। शिक्षक निर्मल अग्रवाल ,अनीता सारस्वत, दीपक जोशी, सुनील मेश्राम, मुकेश मकरैया, महेश शर्मा डॉ साधना सिंह ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान दिया जाये प्रदेश का शिक्षक इस समय काफी भयभीत और असुरक्षा महसूस कर रहा है। घर घर मोहल्ला क्लासेस को तत्काल पूर्ण रूप से बन्द किया जायें और जहाँ पर शिक्षक व कर्मचारी संक्रमित पाये गये स्कूलो एवं कार्यालयों को रेड जोन घोषित किया जाए।

शिक्षकों को मिलना चाहिए समस्त सुरक्षा सुविधा- अरविंद भूषण

इधर मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ में शिक्षा समिति अध्यक्ष अरविंद भूषण श्रीवास्तव का कहना है कि शिक्षक जोखिम उठाकर काम कर रहा है। इस कारण उसे समुचित स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा संसाधन उपलब्ध होना चाहिए। अरविंद भूषण का कहना है कि भोपाल करुणा का हॉटस्पॉट क्षेत्र है। यहां पर मरीजों की संख्या में आए दिन वृद्धि हो रही है। अरविंद भूषण ने राज्य सरकार से मांग की है कि शिक्षकों को कोरोना से बचाव के हेतु सुरक्षा संसाधन तत्काल उपलब्ध करवाए जाएं, क्योंकि राजधानी में कई कंटेनमेंट क्षेत्र हैं। जहां से प्रशिक्षकों को रहना पड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com