सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी में कोरोना ने दी दस्तक हड़कंप

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद ग्रीन जोन सिंगरौली में कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी है।
सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी में कोरोना ने दी दस्तक हड़कंप
सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी में कोरोना ने दी दस्तक हड़कंपShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जो कि अब तक ग्रीन जोन में था बीती रात एक मरीज कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ग्रीन जोन सिंगरौली में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। कोरोनावायरस का पहला मरीज मिलने के बाद जिले में भय व्याप्त हो गया है मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति की कोरोनावायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, यह सिंगरौली जिले से बाहर मजदूरी करता था लॉक डाउन की वजह से मजदूर अपने ग्रेट राम वापस आया था जिस की तबीयत खराब होने के उपरांत इसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जिले की तहसील चितरंगी का मामला

जिले की तहसील चितरंगी तहसील अंतर्गत ग्राम रमडिहा पोस्ट लमसरई थाना गढ़वा तहसील चितरंगी अंतर्गत एक 19 वर्षीय युवक जो 15 मई को मुंबई से अपने गांव आया था, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया हैl सिंगरौली जिले में कोरोना पॉजिटिव पुष्टि होने का यह पहला मामला हैl मिली जानकारी के अनुसार 16 तारीख को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था सैंपल जबलपुर भेजा गया था, कल रात में प्राप्त हुई रिपोर्ट के अनुसार व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, जिसकी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु रीवा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया हैl संबंधित ग्राम को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है साथ ही उक्त गांव में आने-जाने वालों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है, प्रशासन के जिम्मेदार आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैंl

बहरहाल सिंगरौली जिले में कोरोनावायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से जिले में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है वहीं एहतियातन जिला प्रशासन ने कोरोनावायरस का मरीज मिलने के बाद उक्त स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त कर दिया है इसके साथ ही हर आने-जाने वाले पर पैनी नजर रखी जा रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com