हमीदिया अस्पताल की 6वीं मंजिल से कूद कर कोरोना मरीज ने दी जान

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना से बने हालातों के बीच आये दिन कई तरह की दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही है। वहीं, अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल से एक कोरोना मरीज के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है।
हमीदिया अस्पताल की 6वीं मंजिल से कूद कर कोरोना मरीज ने दी जान
हमीदिया अस्पताल की 6वीं मंजिल से कूद कर कोरोना मरीज ने दी जानSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक तरफ पहले ही कोरोना का कहर जारी है। अस्पतालों से आये दिन लोगों की कोरोना के चलते मौत होने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, ऐसे हालातों के बीच आये दिन कई तरह की दुर्घटनाओं की खबर सामने आ रही हैं। चाहे वो एक्सीडेंट से जुड़ी हुई हो या किसी अन्य कारण से हुई मौत की खबर। वहीं, अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल से एक कोरोना मरीज के आत्महत्या करने की खबर सामने आई है।

हमीदिया अस्पताल से संक्रमित व्यक्ति ने कूद कर दी जान :

भोपाल का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल हमीदिया कहलाता है। वहां से एक व्यक्ति के 6वीं मंजिल से कूद कर जान देने की खबर सामने आई है। यह घटना सोमवार की शाम की है। इस घटना के तहत एक कोरोना से संक्रमित व्यक्ति ने हमीदिया अस्पताल की 6वीं मंजिल से कूद कर जान दे दी, व्यक्ति के नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। हालांकि, अब तक खुदखुशी करने के कारण का पता नहीं चला है। अस्पताल के कर्मियों ने बताया है कि, 'कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने पास में रखी एक पानी की बॉटल से ICU की खिड़की का कांच तोड़ा और नीचे कूद गया। ड्यूटी दे रहे डॉक्टर उसे रोक पाते, इससे पहले ही वह नीचे कूद गया।'

कूदने से पहले मृतक ने की थी परिवार से बात :

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक लोकेन्द्र दवे ने बताया कि, 'रहीश को रविवार शाम को अस्पताल में छठवीं मंजिल पर भर्ती कराया गया था। वे ICU वार्ड में भर्ती थे। उन्होंने सोमवार को पानी की बॉटल से खिड़की का कांच तोड़ा और नीचे कूद गए। उस समय ICU में मौजूद डॉक्टर उन्हें रोकने के लिए दौड़े, लेकिन तब भी वे कूद गए। घटना से कुछ समय पहले मृतक ने अपने परिवार से मोबाइल पर वीडियो कॉल कर बात भी की भी। उनका शव वर्चुअल एग्जामिन करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार को दे दिया गया है।'

कोहेफिजा के टीआई ने बताया :

इस घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। कोहेफिजा के टीआई अनिल बाजपेयी ने बताया, 'मृतक की पहचान रहीश शेख के रूप में हुई। घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे की है। उसे रविवार शाम 5.52 बजे भर्ती कराया गया था। वह ब्लॉक नंबर 6 की कोविड यूनिट- 2 में भर्ती था। प्रोटोकाॅल के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों का पोस्टमाॅर्टम नहीं कराया जा सकता, लेकिन मेडिकोलीगल हेल्प लेंगे।'

बनाई गई दो सदस्यीय समिति :

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेन शुक्ला ने बताया कि, मृतक ने परिजन से करीब 4 बजे बात की थी। उस समय किसी समस्या का कोई जिक्र नहीं किया। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बनाई गई है। इसमें सर्जरी विभाग के डॉ. अरविंद राय और फॉरेंसिक विभाग के डॉ. आशीष शामिल है। कमेटी से तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने का कहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com