MP में खतरनाक संक्रमण ने मचाई आफत, बढ़ा कोरोना मरीजों-मृत्यु का आंकड़ा

कोरोना की रफ्तार तेज: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की दौड़ में आंकड़ा हुआ दस हजारी पार , फिर नए मामलो ने बढ़ायी चिंता, जानिए पूरी स्थिति...
मध्य प्रदेश कोरोना वायरस
मध्य प्रदेश कोरोना वायरसSyed Dabeer-RE

मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की दौड़ लगातार जारी है, मध्यप्रदेश में तेजी से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमण की दौड़ में मध्यप्रदेश ने दस हजारी आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि अनलॉक होने के बाद मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्‍या और बढ़ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने से मची खलबली।

मध्यप्रदेश कोरोना के 192 नए मामले :

मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है, गुरुवार को कोरोना के 192 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमितों की संख्या 10,241 तक पहुंच गयी। प्रदेश में पिछले 24 घंटें में इस बीमारी से चार की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मध्यप्रदेश में मरने वालों की संख्या 431 हो गयी है। बता दे कि इंदौर में दो के अलावा बुरहानपुर और छिंदवाड़ा में एक-एक कोरोना संक्रमितों की जान गई है।

पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से इंदौर में दो और बुरहानपुर एवं छिन्दवाड़ा में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।

एक अधिकारी ने बताया-

भोपाल में एक साथ आये 85 नए पॉजिटिव :

मध्यप्रदेश के भोपाल में तेजी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है, बता दें कि राजधानी भोपाल में कोरोना के एक दिन सबसे ज्यादा 85 नए मामले सामने आए हैं वहीं इस संक्रमण से राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 66 हो गई है। भोपाल में कोरोना अपने पैर तेजी से पसारते जा रहा है, दिन पर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है

भोपाल में कोरोना ने बढ़ाई चिंता :

भोपाल में कोरोना पॉजिटिव प्रकरण बढ़ने को लेकर चिंता जताई गई है इसी के चलते राजधानी में अब शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान बाजार नहीं खुलेंगे। सोमवार से शुक्रवार तक बाजार पूरी तरह खोलने की अनुमति रहेगी। यह फैसला मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई।

इंदौर में 41 आए नए मामले :

मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़त हो गई है, बता दें कि जांच में यहां 41 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए। वही कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है अब तक 163 की मौत हो चुकी है। इंदौर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। इसके बावजूद भी इंदौर वायरस का गढ़ बनता जा रहा है।

मध्यप्रदेश में कोरोना संकट की स्थिति :

मध्यप्रदेश में कोरोना बड़ी तेज़ी से रफ्तार पकड़ रहा है। इसी के साथ मध्य प्रदेश में कोरोना के अब तक 10241 मामले और 431 लोगों की मौत हो चुकी हैं जानिए स्थिति-

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com