बैरागढ़ : डॉक्टर की क्लीनिक पर मिला कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में फिर बढ़ा घातक संक्रमण का आंकड़ा, हाल ही में बैरागढ़ के डॉक्टर ज्ञानचंदानी के क्लीनिक में पॉजिटिव मरीज मिलने से मचा हड़कंप, कोरोना सैंपल लेने वाली टीम पहुंची बैरागढ़।
रिपोर्ट पॉजिटिव
रिपोर्ट पॉजिटिव Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में तमाम प्रयासों के बाद भी राजधानी रिस्क पर है कोरोना संकटकाल का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है मध्यप्रदेश में हालात सुधारने के नाम नहीं ले रहा है हाल ही में ताजा मामला राजधानी से सामने आया है मिली जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ में एक डॉक्टर की क्लीनिक पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप।

इस संकट में भोपाल के बैरागढ़ में कोरोना सैंपल लेने वाली टीम पहुंची। बात दें कि टीम बैरागढ़ के डॉक्टर ज्ञानचंदानी के क्लीनिक पर तुरंत पहुंची। जानकारी के मुताबिक 10 दिन से डॉक्टर ज्ञानचंदानी के पास एक लड़का बुखार का इलाज करवा रहा था। वह लड़का कोहेफिजा का रहने वाला है और उसका नाम जीतेश है। जीतेश ने डॉक्टर की सलाह पर कोरोना टेस्ट करवाया था और टेस्ट में जीतेश पॉजिटिव निकला था। आज ज्ञानचंदानी की क्लीनिक के स्टाफ का सेंपल लिया गया।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ती ही जा रही है, भोपाल में फिर नए पॉजिटिव मरीज आने से संख्या बढ़ गई है बता दें कि इतनी सख्‍ती होने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं है, मध्यप्रदेश में लगातार आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। तेजी से बढ़ते घातक संक्रमण के बीच राजधानी की हालात चिंताजनक है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com