पन्ना:एक स्वस्थ तो दूसरा केस आया सामने, स्वास्थ्यकर्मी जुटे इलाज में

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में गुनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम घाट सिमरिया के एक युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया पॉजिटिव, क्षेत्र में मचा हड़कंप।
युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया पॉजिटिव
युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया पॉजिटिवAnil Tiwari

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में दूसरे लॉकडाउन के समाप्त होने के अंतिम दिन 2 मई को पन्ना में कोरोना का पहला मामला सामने आया था और तीसरे लॉकडाउन के अंतिम दिन यानि आज 16 मई को दूसरे कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने से जिले में हड़कम्प मचा हुआ है। लोगों को उम्मीद थी कि 17 मई के बाद पन्ना में लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट मिलेगी लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा। क्योंकि गुनौर तहसील क्षेत्र के ग्राम घाट सिमरिया के एक युवक में कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाया गया है।

5 सैंपल में से एक रिपोर्ट आई पॉजीटिव

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक गुनौर तहसील मुख्यालय के करीब है ग्राम घाट सिमरिया के एक युवक जो दिल्ली से लौट कर आया था 12 मई को उसका व अन्य 5 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। बताया जाता है कि इन्हीं 5 सैंपलों में से एक सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है। युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन तुरंत अलर्ट हुआ और आनन-फानन में एक टीम को घाट सिमरिया के लिए रवाना किया गया। जहां युवक को सब से अलग कर उससे अधिकारियों ने बातचीत की। युवक की संपूर्ण ट्रैवल हिस्ट्री की जांच की जा रही है।

मरीज मिलने की खबर से मचा हड़कंप

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एलके तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक गुनौर के आइसोलेशन सेंटर में है और टीम मौके पर पहुंचकर कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि देर रात उसे पन्ना लाकर कोविड वार्ड में भर्ती कराया जायेगा। इसके बाद उसका उपचार शुरू होगा। गुनौर में कोरोना मरीज मिलने की खबर के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा हुआ है। लोग इसे लेकर बेहद परेशान हैं। कोरोना का दूसरा मामला सामने आने के बाद अब लोगों में इसे लेकर बेहद चर्चा है, जिस तरह से प्रवासी श्रमिक लगातार वापिस आ रहे हैं कहीं संक्रमण जिले में तेजी से ना फैले। हालांकि प्रशासन सभी की स्क्रीनिंग कराने का दावा कर रहा है। बावजूद इसके लोगों में बेचैनी देखी जा रही है।

भाई के साथ दिल्ली से लौटा था युवक

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक युवक अपने भाई के साथ दिल्ली में काम करने के लिए गया था और कोरोना संकट के चलते 11 मई को वापस आया था। बताया जाता है कि दिल्ली से आने के बाद दोनों भाई सीधे अपने घर घाट सिमरिया पहुंच गये। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को दी। तब कहीं जाकर युवक को गांव से गुनौर के आईसोलेशन सेंटर में लाया गया। जहां उसका व उसके भाई का सैंपल लिया गया। जिसमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अभी इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई अधिकारिक बात नहीं की गई है। विभाग का कहना है कि रविवार को इस मामले में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि युवक अपने घर पहुंचा तो फिर पूरा परिवार व गांव के लोगों पर भी संकट होगा। ऐसे में प्रशासन के लिए भी यह बेहद गंभीर समय है।

जिले का पहला कोरोना संक्रमित हुआ स्वस्थ्य

विगत 2 मई को पन्ना जिले में पहला कोरोना मरीज की रिपोर्ट संक्रमित आई थी उक्त मरीज मुम्बई से वापिस आया था तथा सिमरिया तहसील के बनोली छात्रावास आईसोलेशन केन्द्र में रखा गया था और वहीं रहने के दौरान उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी जिसे जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग ने जिला चिकित्सालय स्थित कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था तथा लगातार ईलाज के बाद वह स्वस्थ हो गया तथा उसकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई तथा वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया जिसे जिला चिकित्सालय द्वारा छुटटी दे दी गई तथा उसे एंबुलेंस के द्वारा उसके ग्रह ग्राम तहसील अजयगढ़ के हरदी ग्राम मे भेज दिया गया है। जिला अस्पताल के डाक्टरों नर्सो तथा अन्य स्टाफ ने उसका स्वागत किया एवं स्वस्थ हुए मरीज ने जिला अस्पताल के चिकित्सों तथा समस्त स्टाफ का धन्यवाद देतेे हुए अपने घर को रवाना हुआ। इस अवसर पर जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डां एल के तिवारी, सिविल सर्जन डां आर एस त्रिपाठी सहित स्वास्थ अमला मौजूद रहा।

जिले में एक अन्य केस आज पॉजिटिव आया है। उसके कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है, व्यक्ति आईसोलेशन सेंटर में है और पब्लिक जोन में ज्यादा नहीं रहा है। जिलेेवासियों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है।

डॉ. एल.के. तिवारी मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co