इंदौर: बर्तन बाजार तक पहुंचा कोरोना, बाजार में लगाए बेरिकेड्स

1 जुलाई से अनलॉक-2 शुरू होने के बाद मॉल्स खुल गए हैं, मैजिक भी शुरू हो गए हैं। रिक्शा पहले से ही संचालित हो रहे हैं। ऐसे में बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है। भीड़ बढ़ने से संक्रमण बढ़ने का खतरा भी बढ़ा।
बर्तन बाजार, इंदौर
बर्तन बाजार, इंदौरSocial Media

इंदौर, मध्य प्रदेश। अनलॉक के बाद माना जा रहा था कि इंदौर में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं, लेकिन अब तक जो रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जा रही है, उसके मुताबिक इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम हो रही है और टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बर्तन बाजार के एक व्यापरी और परिवार के सदस्यों को मिलाकर 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं। इसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत-फुरत बुधवार शाम को बर्तन बाजार में बेरिकेड्स लगाए गए और यहां आवाजाही कम की गई।

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक महू की तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट भी पाजिटिव आने के बाद फील्ड में कार्य करने वाले हेल्थ वार्कर की चिंताएं बढ़ गई हैं। जिम्मेदारों ने इन्हें और ज्यादा सतर्क रहकर सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में तेज बढ़ोतरी भले ही ना हो रही हो लेकिन नए-नए क्षेत्रों में संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार रात आई रिपोर्ट में 8 नए क्षेत्रों में 10 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं पुराने क्षेत्र टेलीफोन नगर में रहने वाले 6 लोगों की रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इंदौर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4734 पर जा पहुंची है।

बाजार में भीड़, लापरवाही न पड़ जाए भारी :

1 जुलाई से अनलॉक-2 शुरू होने के बाद मॉल्स खुल गए हैं, मैजिक भी शुरू हो गए हैं। रिक्शा पहले से ही संचालित हो रहे हैं। ऐसे में बाजार में लगातार भीड़ बढ़ रही है। दोपहर बाद से लेकर शाम तक प्रमुख बाजारों की सड़कों की भीड़ देखकर यह अंदाजा ही नहीं होता है कि शहर में कोरोना संक्रमण है और लगातार मरीजों की संख्या पूरे प्रदेश में सबसे अधिक आ रही है। साथ ही मौतों का सिलसिला भी इस बीमारी से जारी है। प्रतिदिन 3-4 मौतें इस बीमारी से हो रही है। बाजारों की बढ़ती भीड़ से डर लग रहा है कि कहीं एक बार फिर शहर में यह बीमारी पलट वार न कर दे।

मौसमी बीमारी बड़ी, सर्दी-खांसी के मरीज भी बढ़े :

बारिश की शुरुआती मौसम में मौसमी बीमारियां बढ़ने लगती है। वर्तमान में भी शहर के जनरल फिजिशियन के यहां मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। ज्यादातर मरीज सर्दी-खांसी, बुखार के आ रहे हैं। शहर में स्वास्थ्य विभाग ने फीवर क्लीनिक खोले हुए हैं, यहां भी इन्हीं मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वायरल और कोविड-19 के लक्षण समान होने से समान्य लोगों के साथ डॉक्टर्स भी कन्फ्यूज हो रहे हैं। जुन-जुलाई में हर वर्ष मौसमी बीमारी के कारण सर्दी-खांसी, बुखार, दस्त-उल्टी के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। यह सभी लक्षण कोविड-19 के होने के कारण लोग डर रहे हैं, वहीं जनरल फिजिशियन भी मरीजों को फीवर क्लीनिक में इलाज कराने की सलाह दे रहे हैं। इस कारण फीवर क्लीनिक के साथ ही अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co