गांवों में फैल रहा कोरोना, सारंग ने कहा- ग्रामीण की सहमति से लगेगा लॉकडाउन

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी का संक्रमण केवल शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह गांवों तक भी पैर पसार चुका है, इस बीच सामने आया चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान, कही ये बात...
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयानSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना की दूसरी लहर से बिगड़ते हालात ने कई देशों की टेंशन बढ़ा दी है वहीं मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते प्रदेश में प्रशासन की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं, बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में रोजाना आने वाले खतरनाक संक्रमण के मामलों में तेजी का सिलसिला बरकरार है, जिससे हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं, वही अब कोरोना संक्रमण शहर के साथ गांवों में भी तेजी से फैलता जा रहा है।

गांवों में तेजी से फैल रहा है कोरोना :

प्रदेश के जिलों में कोरोना वायरस के आंकड़े रोजाना तेजी से बढ़ रहे हैं एवं घातक कोरोना वायरस मरीजों की तादाद में इजाफा हो रहा है, बता दें कि कोरोना महामारी का संक्रमण केवल शहर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह गांवों तक भी पैर पसार चुका है, शहर से गांव और गांव से शहर आने वाले लोगों के कारण, बाजार में कामकाज के लिए आवाजाही के कारण अब संक्रमण हर कहीं फैल रहा है।

ग्रामीण की सहमति से लगाया जाएगा कोरोना कर्फ्यू : मंत्री सारंग

अब कोरोना गांवों में भी तेजी से फैल रहा है, इस बीच सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन तोड़ने पर फोकस कर रही है, मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा- कोरोना की पहली लहर शहरों तक सीमित थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है, इसकी चेन तोड़ने के लिए ग्रामीण की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा।

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया-

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से चर्चा की और बताया कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए छिंदवाड़ा और बुरहानपुर में किया गया प्रयोग सफल रहा, जिन गांवों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा थी, वहां ग्रामीणों की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था।

आपको बताते चलें कि मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, प्रदेश सरकार लगातार कोविड बढ़ते मामलों को रोकने के प्रयास कर रही हैं, इस बीच अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से रोकथाम के लिए अपने कई मंत्रियों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- शिवराज ने संक्रमण की चेन तोड़ने 14 मंत्रियों को मैदान में उतारा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com