उज्जैन: BJP में फूटा कोरोना का बम, युवा नेता के पॉजिटिव आने से मची खलबली
उज्जैन, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है, जिसके चलते स्थिति बदतर होती नजर आ रही है। जहां वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक गलियारे में संक्रमण अपने पैर पसार लिए हैं। अब महाकाल की नगरी एक बार फिर कोरोना को लेकर कोहराम मचा है। बता दें कि उज्जैन में भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव की खबर से मची खलबली।
युवा भाजपा नेता के पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन में एक युवा भाजपा नेता के कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित युवा नेता रवि परमार सिंधिया के साथ घूमता रहा और पॉजिटिव होने के बाद भी सिंधिया के साथ भी खड़े रहकर फोटो खिंचवाए। युवा ने सिंधिया और सांसद के साथ फोटो खूब खिंचवाए, मुंह से मास्क हटाकर फोटो निकलवाये। युवा नेता को मक्सी रोड पर किया क्वारंटाइन, देसाई नगर का घर भी सील किया।
बता दें कि युवा कल दिया था सेम्पल, आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। भाजपा कार्यालय, सांसद और मंत्री निवास भी संक्रमित पहुँचा था। पूरी भाजपा में मची खलबली, युवा नेता को क्वारंटाइन किया। रोजाना ही इस वायरस की चपेट में आने से कोरोनो संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है और कोरोना वायरस के मामले लगातार अपना कहर बरपा रहे हैं
बता दें कि उज्जैन भाजपा में कोरोना का आतंक, इस दौरान पॉजिटिव खबर सुनकर बड़े-बड़े नेता होम क्वारंटाइन हो रहे हैं, वहीं दक्षिण के एक बड़े नेता ने खबर के बाद किया खुद को होम क्वारंटाइन, घर जाकर नहा रहे सभी नेता, खुद को कर रहे सेनेटाइज। सांसद अनिल फिरोजिया, मोहन यादव सहित सभी बड़े नेताओं के साथ संक्रमित ने फोटो खिंचवाए। सांसद निवास, मंत्री निवास और भाजपा कार्यालय पर कई नेताओं से संक्रमित युवा नेता मिला। कल कई छोटे बड़े नेता कोरोना टेस्ट करा सकते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।