MP में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम: सभी जगह सफाईकर्मियों को सबसे पहले लगा टीका

मध्यप्रदेश: देशभर के साथ प्रदेश में भी आज से कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत हो गई, कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में इन सफाईकर्मियों को लगाया गया पहला टीका।
MP में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम
MP में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

मध्यप्रदेश। देशभर के साथ मध्य प्रदेश में भी आज यानि शनिवार से कोरोना टीकाकरण के महाअभियान की शुरुआत हो गई, इस मौके पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने कहा कि मध्यप्रदेश में 150 स्थानों पर सभी सावधानियों का पालन करते हुए कोरोना का टीका लगाना प्रारम्भ हुआ है, वैक्सीन के पहले डोज़ के बाद 28 दिन बाद दूसरा डोज़ लगाया जाएगा, वैक्सीन लगवाने के बाद भी सारे प्रोटोकॉल का पालन करें, मास्क लगाएँ और उचित दूरी का पालन करें।

प्रधानमंत्री के संदेश के बाद शुरू हो गया टीकाकरण :

बताते चलें कि काेराेना महामारी से बचाने के लिए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश के बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर समेत पूरे प्रदेश में टीकाकरण शुरू हुआ, मध्यप्रदेश के कई जिलों में इन सफाईकर्मियों को पहला टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की हैं।

MP के इन जिलों में सफाईकर्मियों को लगाया गया पहला कोरोना वैक्सीन

  • इंदौर में आशा पंवार को लगाया गया पहला टीका

    मध्यप्रदेश के इंदौर में पहला कोरोना वैक्सीन आशा पंवार को लगाकर कोरोना वैक्सीनेशन की शुरूआत हुयी, बता दें कि सफाई कर्मचारी आशा पवार ने कहा कि मुझे कोई घबराहट नहीं है, बल्कि खुश हूं।

  • भोपाल में संजय यादव को लगा पहला टीका :

    दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला कोरोना वैक्सीन यहां स्वास्थ्य कर्मचारी संजय यादव को लगाया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

  • ग्वालियर में रघुवीर को लगाया गया पहला टीका

    ग्वालियर में पहला वैक्सीन सफाई कर्मचारी रघुवीर को लगाया गया है, ग्वालियर में पहला वैक्सीन सफाई कर्मचारी रघुवीर, दूसरा जेएएच डीन एसएन आयंगर और तीसरा जेएएच अधीक्षक आरएस धाकड़ को लगाया गया है, ग्वालियर में कोविड का टीका लगवाने के बाद डॉक्टर ढोल की धुन पर नाचे भी।

  • जबलपुर में सफाईकर्मी बैसाखू को लगा पहला टीका

    जबलपुर में पहला वैक्सीन सफाईकर्मी बैसाखू को लगाया गया है, सुबह 9 बजे स्वास्थ्य कार्यकर्ता और संबंधित अधिकारी सभी सातों सेंटर पर पहुंच गए थे, मुख्य कार्यक्रम जिला अस्पताल विक्टोरिया में हुआ। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक अजय विश्नोई व अशोक रोहाणी मौजूद थे।

  • उज्जैन में कैलाश सिसोदिया को लगा पहला टीका

    उज्जैन में जिला अस्पताल में सफाईकर्मी कैलाश सिसोदिया को पहला टीका लगाया गया, कैलाश ने कहा कि मैं खुशनसीब हूं कि मरीजों की सेवा करते हुए भी मैं संक्रमित नहीं हुआ। आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं, कोरोनावायरस के खात्मे के लिए पहला टीका मुझे लगाया गया है।

  • सागर में सफाईकर्मी राजू को लगा पहला टीका

    सागर में जिला अस्पताल में सफाईकर्मी राजू बाल्मीकि को पहला टीका लगाया गया। राजू यादव ने बताया कि पिछले 10 महीनों से मैंने ड्यूटी के दौरान लोगों को जान गंवाते देखा है, अब ये मौका मिला है, तो मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं। अब इस बीमारी का अंत निश्चित है।

  • रतलाम में सुमित्रा को लगा पहला टीका :

    रतलाम में मेडिकल कॉलेज में सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखने व सुनने के बाद करीब 11:10 बजे पहला टीका मेडिकल कॉलेज में पदस्थ सफाई कर्मचारी सुमित्रा महावर को लगाया गया। इसके तत्काल बाद सीएमएचओ डॉ प्रभाकर ननावरे ने टीका लगवाया, आधे घंटे तक आब्‍जर्वेशन के बाद दोनों सामान्य रूप से अपने कामकाज में लग गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com