राजधानी भोपाल 31 मार्च तक लॉकडाउन
राजधानी भोपाल 31 मार्च तक लॉकडाउनSocial Media

कोरोना वायरस! राजधानी भोपाल में 31 मार्च तक बढ़ाया लॉकडाउन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 24 की जगह 31 मार्च तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, भोपाल में मिला कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज। जानें भोपाल की स्थिति...

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश की स्थिति भी असामान्य होती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार शाम जबलपुर में चार पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आज रविवार को एक और पॉजिटिव मरीज की भोपाल में पुष्टि हुई है।

राजधानी भोपाल में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद भोपाल को 24 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया गया है। शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इससे पहले प्रदेश के 8 जिले जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, सिवनी, रीवा, छिंदवाड़ा, ग्वालियर और बैतूल को लॉकडाउन किया गया था। अब तक प्रदेश में 9 जिले लॉकडाउन हो चुके हैं।

भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोक स्वास्थ्य और कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च रात्रि 12:00 बजे तक भोपाल जिले की राजस्व सीमाओं को सील करते हुए भोपाल जिले को पूरी तरह से लॉक डाउन करने के आदेश दिए हैं। यह आदेश तत्काल रूप से लागू कर दिया गया है। इस दौरान सभी शासकीय, अर्ध शासकीय, अशासकीय कार्यालय, संस्थान बंद रहेंगे, लोगों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी, सभी सार्वजनिक परिवहन और निजी वाहन भी सड़कों पर नहीं निकल सकेंगे । भोपाल से सभी बसों, ट्रेन, हवाई उड़ानों, धार्मिक स्थलों, निर्माण कार्यो को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है।

 भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी आदेश
भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी आदेश Social Media
 भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी आदेश
भोपाल कलेक्टर द्वारा जारी आदेश Social Media

जानकारी के अनुसार भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह महिला चार दिन पहले लंदन से भोपाल ट्रैन द्वारा आई है। वहीं रविवार सुबह भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आई एक युवती में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं। युवती को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल में कोरोना संदिग्ध मिलने के बाद कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के मुख्य सचिव और डीजीपी से पूरे मामले की जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से भोपाल को लॉकडाउन करने पर चर्चा भी की।

कोरोना वायरस से लोगों को बचाने के लिए किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए:- मप्र कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co