मप्र में कोरोना के 14 पॉज़िटिव केस 6 जिलों में कर्फ्यू
मप्र में कोरोना के 14 पॉज़िटिव केस 6 जिलों में कर्फ्यूSocial Media

कोरोनावायरस! मप्र में कोरोना के 15 पॉज़िटिव केस 6 जिलों में कर्फ्यू

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 15 पॉज़िटिव केस हो चुके हैं। उज्जैन में 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। कोरोना से बचाव के लिए 6 जिलों में कर्फ्यू लगा। जानें इस रिपोर्ट में मप्र की स्थिति...

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस का आंकड़ा तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। मध्यप्रदेश के उज्जैन में 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा। उज्जैन में आज यानि बुधवार सुबह महिला में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामला सामने आया था। राज्य में अब 14 कोरोना के संक्रमित मरीज हैं, जबकि 1 की मौत हो चुकी है।

राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया। रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। वे 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसमें कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया था।

प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, ग्वालिर और शिवपुरी के बाद बुधवार यानि आज सुबह इंदौर और उज्जैन में भी कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में 4 और उज्जैन में 1 महिला को कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 14 हो गई है।

उज्जैन में 65 वर्षीय महिला कोरोना से संक्रमित हुई है। 4 अन्य मरीज इंदौर के ही अलग-अलग इलाकों में रहते हैं। इनमें 50 वर्षीय महिला, 48 वर्षीय पुरुष, 68 वर्षीय पुरुष और 65 वर्षीय पुरुष शामिल है।

इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने बताया कि संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। देर रात रिपोर्ट मिली जिसमें 5 लोगों के पॉजिटिव होने की बात पता चली। इनमें से 4 इंदौर और एक मरीज उज्जैन का रहने वाला है। पांचों को वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी की हालत ठीक है। हम पता करवा रहे हैं कि इनके संपर्क में कौन-कौन रहा है। इंदौर में धारा 144 को लेकर कहा कि, हमारे सभी अधिकारी शहरभर में निरीक्षण कर रहे हैं। यदि बिना काम कोई घूमता पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। 2-3 दिन में उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर उनके लाइसेंस भी निरस्त किए हैं।

मुख्यमंत्री ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां से विदेशी मेहमान लौटे हैं, ऐसे सभी राष्ट्रीय उद्यानों, पर्यटन क्षेत्रों की जांच की जाए। निजी अस्पतालों में उपलब्ध मेडिकल अमले का भी उपयोग करें।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में समीक्षा बैठक में प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के उपायों की विस्तृत समीक्षा की। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए कर्फ्यू लगाने के निर्देश दिये।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com