कोरोनावायरस! मप्र में 43 जिलों में लॉकडाउन
कोरोनावायरस! मप्र में 43 जिलों में लॉकडाउनSocial Media

कोरोना वायरस! मप्र में 43 जिलों में लॉकडाउन, 9 पॉजिटिव मरीज मिले

कोरोना वायरस के मध्यप्रदेश में 9 पॉजिटिव मरीज मिले, COVID-19 से बचाव के लिए प्रदेश के 43 जिलों में लॉकडाउन, प्रदेश की स्थिति जानें इस रिपोर्ट में...

राज एक्सप्रेस। देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं मध्य प्रदेश में 9 पॉजिटिव के मरीज मिले हैं। प्रदेश मे मंगलवार यानि आज ग्वालियर और शिवपुरी में 2 कोरोना पॉजिटिव मिलने से संक्रमितों की संख्या 9 हो गई है। इसके पहले 6 जबलपुर और 1 भोपाल में संक्रमित मरीज मिला है। अभी तक 43 जिलों को लॉकडाउन कर दिया गया। प्रदेश में प्रभावित देशों से आए 1,269 लोगों की पहचान कर ली गई है।

ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि 2 संदिग्धों की जांच रिपोर्ट में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें एक ग्वालियर का है, जो हाल ही में खजुराहो से लौटा था। दूसरा शिवपुरी का रहने वाला, जो पिछले दिनों दुबई से लौटा था। दोनों कोरोना संक्रमितों में एक को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया, जबकि दूसरे को शिवपुरी के जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाकर रखा गया है।

प्रदेश में लॉकडाउन जिले :-

  • 31 मार्च तक लॉकडाउन जिले - भोपाल, टीकमगढ़, निवाड़ी, डिंडोरी, रायसेन, राजगढ़, छतरपुर, दतिया, मुरैना, होशंगाबाद, उमरिया और अनूपपुर, ग्वालियर।

  • 3 अप्रैल तक लॉकडाउन जिले - नरसिंहपुर।

  • 24 मार्च तक लॉकडाउन जिले - सीहोर, शाजापुर, आगर मालवा, रीवा, शिवपुरी, कटनी, भिंड।

  • 25 मार्च तक लॉकडाउन जिले - देवास, नीमच, सिंगरौली, गुना, रतलाम, मंडला, मंदसौर, बालाघाट, सिवनी, उज्जैन, श्योपुर, झाबुआ, विदिशा, दमोह, छतरपुर, इंदौर, अशोकनगर, अलीराजपुर।

  • 26 मार्च तक लॉकडाउन जिले - जबलपुर, बैतूल और छिंदवाड़ा, शहडोल।

मध्य प्रदेश के नव निर्वाचित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर और भोपाल में कोरोना वायरस के प्रभाव को गंभीरता से लेते हुए पूरी तरह लॉकडाउन करने के निर्देश दिए। इस दौरान सिर्फ अत्यावश्यक वस्तुएं और सेवाएं ही उपलब्ध रहेंगी। इन जिलों के शहरी क्षेत्र में पूरी तरह कर्फ्यू की स्थिति निर्देश दिए हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com