राजधानी भोपाल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया
राजधानी भोपाल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आयाSocial Media

कोरोना वायरस! राजधानी भोपाल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का दूसरा मामला सामने आया, पत्रकार कोरोना पॉजिटिव निकला। जानें क्या है भोपाल की रिपोर्ट...

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस के चलते मध्यप्रदेश की स्थिति भी असामान्य होती जा रही है। प्रदेश में जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन के बाद राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया। रविवार को प्रोफेसर कॉलोनी में पॉजिटिव मिली लड़की के पिता में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। जिनमें आज कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

बता दें कि, प्रदेश के जबलपुर, भोपाल, ग्वालिर और शिवपुरी के बाद बुधवार यानि आज सुबह इंदौर और उज्जैन में भी कोरोना वायरस के संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इंदौर में 4 और उज्जैन में 1 महिला के कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। वही आज भोपाल में कोरोना वायरस के संक्रमण का दूसरा मामला सामने आया है।

आपको बता दें कि, भोपाल के प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली एक लड़की में रविवार को कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी। यह लड़की लंदन से भोपाल ट्रैन द्वारा आई है। लड़की के पिता पत्रकार हैं। जिनमें आज कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। वे 20 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे। इसमें कमलनाथ ने इस्तीफे का ऐलान किया था। पत्रकार में संक्रमण सामने आने पर कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम हाउस में हुई प्रेस कांफ्रेंस में दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के विधायक समेत लगभग 200 पत्रकार मौजूद थे। इस वजह से संपर्क में आए सभी पत्रकारों को जांच करवाना होगी।

पत्रकार में संक्रमण सामने आने पर कमलनाथ ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है। इस बात का मप्र कांग्रेस के समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने खंडन कर कहा कि कमलनाथ जी और कांग्रेस के सभी नेतागण स्वस्थ है।

मध्य प्रदेश के 6 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। अब तक जबलपुर में 6, इंदौर में 4, भोपाल में 2, उज्जैन, ग्वालियर और शिवपुरी में एक-एक पॉजिटिव केस मिल चुका है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 15 हो गई है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com