किराना होम सप्लाई सर्विस के निगमायुक्त ने बैठक में जाने हाल

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए डोर टू डोर किराना सप्लाई पर निगमायुक्त ने की समीक्षा बैठक।
किराना होम सप्लाई सर्विस के निगमायुक्त ने ली बैठक
किराना होम सप्लाई सर्विस के निगमायुक्त ने ली बैठक Social Media

राज एक्सप्रेस। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है इसी स्थिति को देखते हुए निगमायुक्त आशीष सिंह द्वारा आज सुबह 8:30 बजे से सिटी बस ऑफिस में किराना सामग्री वितरण को लेकर समीक्षा बैठक ली गई ।

डोर टू डोर किराना सप्लाई पर निगमायुक्त ने की समीक्षा बैठक :

बैठक में अपर आयुक्त रजनीश कसेरा श्रृंगार श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री श्री डीआर लोधी एवं समस्त जोनल अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे आयुक्त से सिंह द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान जोन 1 से प्रत्येक जोन की वन बाय वन डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन के साथ गए।

किराना होम सप्लाई सर्विस के निगमायुक्त ने बैठक में जाने हाल
किराना होम सप्लाई सर्विस के निगमायुक्त ने बैठक में जाने हालSocial Media

नोडल अधिकारियों को नागरिकों द्वारा किराना सामग्री पहुंचाने हेतु दिए गए आर्डर एवं प्राप्त आर्डर के क्रम में कितने नागरिकों के घर तक सामग्री वितरण की गई इसकी जानकारी ली गई। बैठक में आयुक्त सिंह द्वारा किराना सामग्री विक्रेताओं को थोक व्यवसायियों से सामग्री सप्लाई की भी समीक्षा की गई तथा थोक व्यवसायियों के पास सामान की पर्याप्त मात्रा की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली गई।

समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त सिंह ने दिए निर्देश :

उन्होंने कहा है कि जितने भी आर्डर प्राप्त हुए हैं उन नागरिकों आगामी दो-तीन दिन में किराना सामग्री पहुंचाई जाना सुनिश्चित किया जाए इसके साथ ही क्षेत्रीय किराना दुकानों का और चिन्हांकित किए जावे व प्रत्येक डोर टू डोर कचरा संग्रह वाहन के रूट पर कम से कम 2 किराने दुकान सामान सप्लाई करने हेतु चिन्हित हो इस हेतु प्रयास करने के निर्देश दिए गए, साथ ही निर्देश दिए गए की प्रतिदिन नागरिकों से किराना सामग्री सप्लाई हेतु प्राप्त होने वाले ऑर्डर की जानकारी दोपहर 3 बजे तक कंट्रोल रूम को अवश्य देंगे तथा उसी दिन कितने नागरिकों को किराना सामग्री का वितरण किया गया इसकी जानकारी शाम 7 बजे तक निर्धारित प्रारूप में अनिवार्य रूप से दी जाना सुनिश्चित किया जाए।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर ।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co