किशोर वाधवानी को भेजा जेल
किशोर वाधवानी को भेजा जेलRaj Express

करोड़ों की टैक्स चोरी के आरोपी गुटखा किंग किशोर वाधवानी को भेजा जेल

इंदौर: जांच एजेंसी ने रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद किशोर वाधवानी को स्पेशल कोर्ट में पेश किया था, जहाँ डीजीजीआई द्वारा आरोपी का और रिमांड नहीं मांगे जाने पर कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिया।

इंदौर, मध्यप्रदेश। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी के आरोपी गुटखा कारोबारी किशोर वाधवानी को कोर्ट ने जेल भेजने के आदेश दिए हैं। डीजीजीआई ने पूछताछ पूरी होने के बाद सोमवार को वाधवानी को कोर्ट में पेश किया था। डीजीजीआई द्वारा आरोपी का और रिमांड नहीं मांगे जाने पर कोर्ट ने उसे जेल भेजने के आदेश दिया। कोर्ट ने उसे सेंट्रल जेल भेजा गया है।

पान मसााले में 233 करोड़ की टैक्स चोरी मिलने के बाद जांच एजेंसी ने उसे मुंबई से गिरफ्तार कर इंदौर की अदालत में पेश किया था जहां से जांच एजेंसी ने पूछताछ के लिए कोर्ट से वाधवानी की रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने मंजूर करते हुए उसे 22 जून तक जांच एजेंसी को रिमांड पर सौंपा था। सोमवार को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने वाधवानी को जिला कोर्ट में पेश किया। पूर्व में टैक्स चोरी मामले में डीजीजीआई ने उद्योगपति किशोर वाधवानी को गिरफ्तार कर स्पेशल कोर्ट में पेश किया था जहां से उसका 22 जून तक रिमांड पर सौंपा था। वाधवानी का नियतिम मेडीकल चेकअप कोर्ट के आदेश पर किया गया।

पान मसाले कारोबार में सामने आई करोड़ों की टैक्स चोरी के मामले में गुटका माफिया किशोर वाधवानी को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) की टीम ने गिरफ्तार किया था। वाधवानी को गुरुवार को उसे इंदौर कोर्ट में पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने जांच एजेंसी को 22 जून तक रिमांड पर सौंपा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com