कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग
कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग Shashikant Kushwaha

कोरोना मरीजों की मॉनिटरिंग : सार्थक एप्प से एक सार्थक पहल

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के अन्दर बाहरी लोगों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित, सार्थक मोबाइल एप्प से होगी कोविड-19 मरीजों की निगरानी।

राज एक्सप्रेस। सिंगरौली के कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जिले के बाहर से जिले के अंदर प्रवेश कर रहे व्यक्तियों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जिले के बाहर से आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबंधित होगा। जो जहाँ हैं वहीं पर रहे, क्योंकि यदि कोई जिले की सीमा तक आ भी गए तो उन्हें वहां क्वॉरेंटाइन छात्रावासों में 14 दिन गुजारने पड़ेंगे, जहाँ उन्हें खाने-पीने की हर व्यवस्था की जाएगी और उसके बाद ही जिले की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे ।

कोरोना रोग से बचाने के लिए जारी किया गया आदेश : कोरोना रोग संक्रमण से जिले को बचाने के लिए जिला कलेक्टर ने सभी को ये आदेश जारी किया है और इस आदेश का पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जिले के सीमाओं पर क्वॉरेंटाइन छात्रावास बनाए गए हैं जहां पर जिले से बाहर की सीमा से आ रहे लोगों को रोककर उन्हें 14 दिन वहां रखने के बाद ही जिले के अंदर भेजा जाएगा।

उप्र व छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा हुआ है सिंगरौली: आपको बता दें कि सिंगरौली जिला उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ और बिहार की सीमा से सटा हुआ जिला है। जहां कई औद्योगिक कंपनियां स्थित हैं और उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों से सटे कई जगहों पर औद्योगिक कंपनियों में जिले के मजदूर काम कर रहे हैं, लगातार वह अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं, जिसके मद्देनजर हालात सुरक्षित रहे। इसलिए जिला कलेक्टर इस तरह का आदेश जारी किया ।

यह कदम कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा उठाया गया : बहरहाल देश में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या को मध्य नजर रखते हुए जिला कलेक्टर सिंगरौली के द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाया गया इस कदम के बाद जिले में बाहरी लोगों के आने-जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है, वह बॉर्डर पर चाक चौकस व्यवस्था है पुलिस जवानों के साथ मेडिकल स्टाफ भी हर आने-जाने वाले पॉइंट पर निगरानी रखे हुए हैं।

सार्थक एप्प करेगा संभावित मरीजों की मॉनिटरिंग : राज्य शासन द्वारा कोविड-19 के संभावित मरीजों की मानिटरिंग के लिए सार्थक नामक मोबाइल एप्प विकसित किया गया है। स्वास्थ्य आयुक्त श्री प्रतीक हजेला ने सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया है कि क्वॉरेंटाइन किए गए सभी संभावित मरीज और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इस एप्प पर रजिस्टर कर उनकी प्रतिदिन मानिटरिंग सुनिश्चित की जाए। मैप आईटी द्वारा विकसित इस एप्प में होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति की यूजर आई.डी. बनाकर उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। एप्प से व्यक्ति की जियो मैपिंग होगी और उसकी गतिविधियाँ भी चिन्हित की जा सकेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com