अपराध मुक्त समाज का निर्माण सामूहिक जिम्मेदारी : सूरी
अपराध मुक्त समाज का निर्माण सामूहिक जिम्मेदारी : सूरीPrafulla Tiwari

अपराध मुक्त समाज का निर्माण सामूहिक जिम्मेदारी : सूरी

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश : रेंज में अपराध, कानून और व्यवस्था की स्थिति, महिला अपराध, पारिवारिक विवाद के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर दैनिक राज एक्सप्रेस ने श्रीमती सूरी से चर्चा की, प्रस्तुत है चुनिंदा अंश।

होशंगाबाद, मध्यप्रदेश। अपराध मुक्त समाज का निर्माण सामूहिक जिम्मेदारी है, जिसमें हर व्यक्ति हर परिवार हर संस्था और हर संगठन का सहयोग अनिवार्य है। कानून के प्रति सम्मान, वसुदेव कुटुंबकम की भावना और संस्कारित जीवन शैली अपराध मुक्त समाज के निर्माण में बहुत अहम रोल अदा कर सकते हैं। आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम अपराधियों पर कार्रवाई और अप्रिय वारदातों में विवेचना के साथ ही कानून और व्यवस्था की आदर्श स्थिति स्थापित करना पुलिस का ही काम है, जिसे पूरी तत्परता के साथ किया जा रहा है। यह कहना है होशंगाबाद रेंज की पुलिस महानिरीक्षक दीपिका सूरी का। आमजन के साथ बहुत ही सौम्य और सरल तथा अपराधियों के प्रति कठोर रुख रखने वाली श्रीमती दीपिका सूरी की छवि आज प्रदेश के उन अफसरों में की जाती है जिन्होंने बेहतर पुलिसिंग की दिशा में काफी सराहनीय काम किया है।

संस्कारित और अनुशासित परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्रीमती सूरी के पिता जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक रहे हैं। यही कारण है कि फरियादियों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार तथा अपराधियों के खिलाफ शक्ति के संस्कार विरासत में मिले हैं। रेंज में अपराध, कानून और व्यवस्था की स्थिति, महिला अपराध, पारिवारिक विवाद के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर दैनिक राज एक्सप्रेस ने श्रीमती सूरी से चर्चा की प्रस्तुत है चुनिंदा अंश :

Q

रेंज में कानून और व्यवस्था की स्थिति कैसे बनाते हैं आप?

A

संतोषजनक है इसे और भी बेहतर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपने काम में लगी हुई है।

Q

आपराधिक वारदातें तो गठित हो ही रही हैं ?

A

वारदातें घटित जरूर हो रही हैं, लेकिन आप ध्यान से देखेंगे तो आपको इनमें कमी भी नजर आयेगी है। जमीन जायदाद के विवाद को लेकर प्रकरण सामने आते हैं, लेकिन उनका कारण तात्कालिक होता है। क्षणिक आवेश में मारपीट अथवा अन्य तरह की घटनाएं हो जाती है। यह भी वारदातें ही हैं, लेकिन, पिटाई, लूट, चोरी, डकैती जैसी घटनाओं से बिल्कुल अलग है। फिर भी हर घटना की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और पुलिस हर मामले में तत्परता पूर्वक कार्रवाई भी कर रही है।

Q

होशंगाबाद हो, रायसेन या बेतूल, सड़क हादसे के मामले रोज सामने आ रहे हैं ?

A

बिल्कुल ऐसा नहीं होना चाहिए, यातायात नियमों का पालन और नियंत्रित गति के साथ समझदारी पूर्वक और सतर्कता से वाहन चलाएं, तो हादसे निश्चित रूप से कम होंगे। नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई लगातार की जाती रही है।

Q

रेंज के कई शहरों में होशंगाबाद, पिपरिया, इटारसी, रायसेन, हरदा, बरेली, औबेदुल्लागंज, सहित रेंज के कई शहरों में यातायात की भारी समस्या है और लोग परेशान हैं इसके लिए पुलिस का क्या एक्शन प्लान होना चाहिए ?

A

वाहनों की संख्या बढऩे से शहरों में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। कहीं-कहीं अतिक्रमण के कारण भी ऐसी शिकायतें मिलती हैं, लेकिन शहरों के अंदरूनी ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने में स्थानीय निकायों और जिला प्रशासन के साथ पुलिस तत्परता पूर्वक काम कर रही है। वाहनों की चेकिंग का भी अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है। इसके साथ ही यातायात जागरूकता पर भी जोर दिया जा रहा है।

Q

कोई नवाचार पुलिस द्वारा रेंज में करने की तैयारी हो ?

A

जनता पुलिस को अपना मित्र समझे इसके लिए काफी समय से काम चल रहा है। इस अभियान को उच्च और मध्यम के साथ जनता के बीच लेकर जाएंगे, ताकि लोगों को यह समझाया जा सके कि पुलिस भी जनता का यह अंग है और पुलिसकर्मी जनता में से ही किसी ने किसी परिवार के सदस्य हैं। इसलिए लोग पुलिस को गैर नहीं बल्कि अपना समझे। समस्या होने पर पुलिस की मदद के लिये संपर्क करें और अपने आसपास होने वाली अवैध गतिविधियों की जानकारी और अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना दें, ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।

Q

थानों में रिपोर्ट नहीं लिखने अथवा फरियादियों के साथ गलत व्यवहार की शिकायतें भी सामने आती हैं ?

A

ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए खाने में कोई भी व्यक्ति मदद की उम्मीद लेकर जाता है ऐसे व्यक्ति के साथ सम्मानजनक और सहानुभूति पूर्वक बर्ताव किया जाना चाहिए इसके निर्देश भी हमने दिए हैं इस संबंध में शिकायतें मिलने पर परीक्षण परीक्षण करवाया जाता है और सही पाए जाने पर कार्यवाही की जाती है।

Q

अवैध रेत खनन की चर्चा अक्सर सुर्खियों में रहती है ऐसा क्यों ?

A

चर्चाओं के बारे में तो कुछ नहीं कहना, लेकिन इतना जरूर है कि संगठित अपराधों के मामले में पुलिस तत्परता के साथ काम कर रही है, रही बात अवैध रेत खनन की तो पुलिस अपने स्तर पर भी विधि सम्मत तरीके से इस पर काम कर रही है और प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से की जाने वाली कार्रवाई में भी हमेशा साथ रहती है।

Q

आमजन के लिए कोई संदेश।

A

यही कहना है कि पुलिस आपकी मित्र, आपकी सेवा और सहायता के लिए 24 घंटे तत्पर है, उसे अपना मित्र समझें अगर पुलिस की सेवा और सहायता लेने में किसी प्रकार की दिक्कत है तो समस्या अथवा शिकायतों को ऊपर तक पहुंचाने के लिए एक पूरा चैनल है, जिसमें आकर बेफिक्र अपनी समस्या या शिकायत रखी जाए, उसका निश्चित रूप से निदान किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com