छतरपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र में हफ्ते भर में हुई आपराधिक घटनायें

छतरपुर: जिला मुख्यालय का सबसे प्रमुख कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों आपराधिक घटनाओं से थर्रा उठा है और एक हफ्ते में 3 फायरिंग, लूट और अन्य वारदातों से इलाका दहला हुआ है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं
कोतवाली थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएंPankaj Yadav

हाइलाइट्स :

  • इन दिनों आपराधिक घटनाओं से दहला कोतवाली थाना क्षेत्र।

  • 5 दिन में फायरिंग की 3 घटनायें सामने आई।

  • दिन दहाड़े एक बुजुर्ग के साथ लूट की वारदात।

  • एक स्कूटी पर 6 पेटी शराब पकड़ने जैसा नायाब मामला दर्ज।

  • कोतवाली पुलिस बड़ी रकम लेकर इन मामलों में कर रही हेरफेर।

राज एक्‍सप्रेस। जिला मुख्यालय का सबसे प्रमुख कोतवाली थाना क्षेत्र इन दिनों आपराधिक घटनाओं से थर्रा उठा है, हर गली में गोलियों की गूंज है। अपराधी बेखौफ होकर लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी की सिफारिश पर एसपी तिलक सिंह ने जिस भरोसे के साथ थाना प्रभारी सरिता वर्मन को कोतवाली जैसे अहम थाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। सरिता वर्मन उस भरोसे पर खरा नहीं उतर पायीं। उनके कार्यकाल में न सिर्फ आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ, बल्कि शराब और गांजे के दो मामलों में झूठे मुकदमे लगाने व कोतवाली में भ्रष्टाचार की शिकायतों में बढ़ोत्तरी जैसे मामले भी सामने आने लगे। 2 दिन पहले बेखौफ बदमाशों के द्वारा एक दुकानदार से मारपीट के कारण शहर का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ने लगा था।

5 दिन में फायरिंग की 3 घटनाओं से दहले लोग :

कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिन में फायरिंग की तीन घटनायें सामने आ चुकी हैं। इनमें से दो घटनाओं की पुष्टि कोतवाली पुलिस कर रही है, लेकिन एक घटना को दबा दिया गया। ये है फायरिंग की 3 वारदातेें...

पहला केस :

पहली घटना 5 सितम्बर को पठापुर रोड पर भाजपा नेता जुझार सिंह बुन्देला के घर के बगल में घटित हुई थी, दोपहर करीब 12 बजे यहां रहने वाले अजय अरजरिया के घर पर बाईक पर आए 2 बदमाशों ने कट्टे से फायर किए थे। बदमाशों ने अजय अरजरिया की छत की तरफ भी गोली चलाई थी और मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में राजा और कन्हैया नाम के 2 बदमाशों के नाम सामने आए, जिन्होंने अजय अरजरिया के भांजे संजू भूरा से गैंगवार के चलते फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। कोतवाली पुलिस पांच दिन गुजरने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

दूसरा केस :

इसके बाद फायरिंग की अगली घटना 8 सितम्बर को सामने आई, कोतवाली में एक लिखित आवेदन देते हुए मनीष सोनी, सौरभ सोनी और हैप्पी सोनी निवासी बड़ी कुंजरेहटी ने बताया कि 8 सितम्बर की रात करीब साढ़े 11 बजे जब वे लोग पठापुर रोड के समीप गणेश प्रतिमा के समक्ष चल रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल थे, तभी तेज रफ्तार बाईक से आए संजू भूरा, संचित ठाकुर एवं अन्य युवक ने उन्हें गाली-गलौच करते हुए कट्टे से हवाई फायर किया और दहशत फैलाकर मौके से फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। पुलिस का मानना है कि, यह संजू भूरा एवं दूसरे गिरोह के बीच चल रहे आपसी गैंगवार का मामला है। हालांकि पुलिस को रोज हो रही फायरिंग को रोककर ऐसे बदमाशों के खिलाफ कठोर कदम उठाने चाहिए।

तीसरा केस :

फायरिंग की तीसरी घटना 9 सितम्बर को बस स्टेण्ड के भीड़भाड़ वाले इलाके में सामने आई। बस स्टेण्ड पर मौजूद शासकीय शराब ठेके के सामने बाईक पर आए बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। रात करीब 11:20 बजे तीन बाईक सवारों ने अवैध कट्टों से फायरिंग की और मौके से भाग निकले। फायरिंग की इन घटनाओं से पूरे शहर में दहशत का माहौल है, लोग कांग्रेस सरकार में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जता रहे हैं।

लूट की एक वारदात भी आई सामने :

इन तीन फायरिंग की वारादातों के अलावा लूट की भी एक वारदात सामने आई है, जो कोतवाली थाना क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के सामने 26 अगस्त को हुई थी, यहां दिन दहाड़े एक बुजुर्ग चौबे कॉलोनी निवासी लक्ष्मीनारायण गुप्ता बैंक से अपनी पेंशन के 50 हजार रूपए लेकर घर जा रहे थे, तभी बाईक सवार 2 बदमाशों ने धक्का मारकर लूट लिया, आरोपी इतने बेखौफ थे कि, उन्होंने एक 80 साल के बुजुर्ग को दिनदहाड़े धक्का मारा और शहर की प्रमुख सड़क से बैग लेकर फरार हो गए। इस मामले में बुजुर्ग के पैर में गंभीर चोट भी आई। कोतवाली पुलिस पहले तो इस मामले को लूट की जगह चोरी में दर्ज करने के प्रयास करती रही, लेकिन जब मीडिया में खबरें चलने के बाद सच्चाई सामने आई तो पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन वह भी ठण्डे बस्ते में पड़ा है। कई स्थानों पर CCTV कैमरे लगे होने के बावजूद पुलिस आज तक आरोपियों को पकड़ नहीं सकी है।

कोतवाली थाना क्षेत्र
कोतवाली थाना क्षेत्र Pankaj Yadav

गांजे और शराब के झूठे केस बनाकर पैसे लेने के आरोप :

सिर्फ आपराधिक घटनायें ही नहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में सरिता वर्मन का कार्यकाल अब भ्रष्टाचार के लिए भी कुख्यात हो रहा है। एक स्कूटी पर 6 पेटी शराब पकड़ने जैसा नायाब मामला भी उन्हीं के कार्यकाल में दर्ज हुआ, तो वहीं एक गांजे के तस्कर को पकड़कर उसे छोड़ने और उसके बदले दूसरे व्यक्ति को आरोपी बनाने का मामला भी सुर्खियों में रहा। आरोप है कि, कोतवाली पुलिस ने बड़ी रकम लेकर इन मामलों में हेरफेर किया है।

एसपी और एएसपी की मेहनत पर फिर रहा पानी :

एसपी तिलक सिंह और एएसपी जयराज कुबेर लगातार शहर में आपराधिक घटनाओं को कम करने और अपराधियों के भीतर पुलिस का खौफ पैदा करने के प्रयास करने में जुटे हैं, लेकिन अधीनस्थ अमले में फैले भ्रष्टाचार के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा है। एसपी ने एक महीने पहले तीनों थाना प्रभारियों की बैठक लेकर बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। इस पर थाना प्रभारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। एएसपी भी खुद बाईक पर शहर की सड़कों की खाक छान रहे हैं। इसके बाद भी थाना प्रभारी अपने अधिकारियों की मेहनत को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

लालचन्द्र लालवानी, व्यापारी नेता ने कहा -

शहर में सरिता वर्मन के कार्यकाल के दौरान आपराधिक घटनायें बढ़ गईं हैं। अपराधियों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। शहर के बीच बाजार में होने वाली फायरिंग की घटनाओं से व्यापारी और लोग दहशत में हैं। एसपी तिलक सिंह को संज्ञान लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए।

तिलक सिंह, एसपी छतरपुर ने कहा -

पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुईं घटनाओं को लेकर भी पुलिस कार्यवाही कर रही है। त्यौहार निकलने के बाद थाना प्रभारी को निर्देशित किया जाएगा कि बदमाशों के खिलाफ सख्ती से अभियान चलायें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com