10-12 में पास होने की निकले कोई जुगत: हेल्पलाइन हैरान-छात्र परेशान

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों के भविष्य पर भी मंडरा रहा है संकट, बोर्ड स्टूडेंट्स हेल्पलाइन नंबर पर लगातार कर रहे हैं फोन...
10वी और 12वी के छात्रों के भविष्य पर संकट
10वी और 12वी के छात्रों के भविष्य पर संकटSocial Media

राज एक्सप्रेस। देशभर ने जहाँ कोरोना का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। वहीं, मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों के भविष्य पर भी कोरोना का संकट मंडरा रहा है। बता दें कि एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के भविष्य पर संकट से परेशान हैं।

लॉकडाउन ने बढ़ाई बोर्ड स्टूडेंट्स की चिंता : देश के हर हिस्से में सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति के बावजूद भी कोरोना के कहर से अस्थिर बनी हुई है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन के लॉकडाउन के कारण बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं, अब 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स परेशान हो रहे हैं कि नयी तारीखों का ऐलान कब होगा?

स्टूडेंट्स परेशान होकर हेल्पलाइन नंबर पर लगा रहे हैं फोन : आपको बता दें कि, लॉकडाउन ने बोर्ड स्टूडेंट्स की चिंता बढ़ा दी है। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स परेशान होकर लगातार हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर रहे हैं। 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब अभी किसी के पास नहीं? बोर्ड अफसरों के मुताबिक परीक्षा से पहले जहां स्टूडेंट्स के रोज़ाना 300 कॉल आते थे वो अब तीन गुना हो गए हैं।

बोर्ड स्टूडेंट्स को है जनरल प्रमोशन की उम्मीद : आपको बता दें कि सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा को जनरल प्रमोशन देने का आदेश दे दिया है, वहीं 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को भी जरनल प्रमोशन को लेकर जिज्ञासा है, क्या उनको भी जरनल प्रमोशन दिया जाएगा।

क्या मिलेगा जनरल प्रमोशन या होंगे एग्जाम?

14 अप्रैल के बाद 10-12 की परीक्षाओं होने की संभावना : बता दें कि, इस बार मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। MP बोर्ड ने उम्मीद जताई है कि अगर सब ठीक रहा और लॉकडाउन खत्म हुआ तो 10वीं और 12वीं के बचे हुए पेपर्स अप्रैल में ही करा लिए जाएं, जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान 14 अप्रैल के बाद होने की संभावना है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com