Crocodile Enters Residential area in Hoshangabad
Crocodile Enters Residential area in HoshangabadKavita Singh Rathore -RE

होशंगाबाद: सेठानी घाट में बह कर मगरमच्छ के आ जाने से मचा हड़कंप

होशंगाबाद के एक नर्मदा घाट इलाके के सेठानी घाट क्षेत्र में एक मगरमच्छ के बह कर आ जाने से हड़कंप मच गया।

होशंगाबाद। भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के चलते बहुत बुरा हाल है। इन राज्यों में लगातार भारी बारिश के कारण आसपास के कई इलाके और गावों पूरी तरह जल मग्न हो गए है। इन राज्यों में चारों तरह बारिश के चलते आई बाढ़ से पानी-पानी ही नजर आ रहा है। इतना ही नहीं इस बरिश के चलते छोटे मोठे जीव जंतु आसपास की नदियों से वह कर गावों में आ गये हैं। वहीं, आज होशंगाबाद के एक नर्मदा घाट से सेठानी घाट क्षेत्र में एक मगरमच्छ के बह कर आ जाने से हड़कंप मच गया।

नर्मदा घाट से गांव में आ पंहुचा मगरमच्छ :

दरअसल, होशंगाबाद में भारी बारिश के चलते नर्मदा नदी उफान पर। यहां जलस्तर खतरे के निशान को भी पार कर गया है। हलात बद से बद्दतर हो गए हैं। लोग बारिश के चलते इस कदर परेशान है कि, न रहने को जगह मिल रही है न खाने - पीने की व्यवस्था लोग क्योंकि, लोगों के घरों में काफी हद्द तक पानी भर गया हैं। वहीं, इन हालातों से जूझ रहे होशंगाबाद वासियों की मुश्किलें तब और अधिक बढ़ गई जब पास के नर्मदा घाट से एक मगरमच्छ बह कर गांव में आ गया।

जेहरीले जानवरों का खतरा :

हालांकि, इस मगरमच्छ द्वारा किसी को नुकसान पहुंचने की कोई खबर सामने नहीं आई है, लेकिन शनिवार को होशंगाबाद में पानी के साथ सड़क पर आए इस मगरमच्छ के दीखते ही लोगों में अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद रिहायशी इलाके के रहवासियों के लिए मगरमच्छ, सांप जैसे जहरीले जानवरों का भी खतरा पैदा हो गया है। मगरमच्छ यह मगरमच्छ लोगों के घरों के पास घुटनों तक भरे पानी में अचानक ही आ गया। गांव वासियों ने बताया कि, यह मगरमच्छ काफी बड़ा (फुल साइज का) था। मगरमच्छ के दिखने के काफी देर तक पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com