खेती से अधिक लाभ लेने अपनाना होगा फसल विविधिकरण : कमल पटेल
खेती से अधिक लाभ लेने अपनाना होगा फसल विविधिकरण : कमल पटेलRaj Express

खेती से अधिक लाभ लेने अपनाना होगा फसल विविधिकरण : कमल पटेल

हरदा जिले के उन्नत कृषक श्री मधु धाकड़ ने फसल विविधिकरण को अपना कर खेती से करोड़ों का लाभ अर्जित किया है। प्रदेश के अन्य किसानों को भी इससे प्रेरणा लेकर फसल विविधिकरण को अपनाना चाहिए।

हरदा, मध्यप्रदेश। हरदा जिले के ग्राम सिरकम्बा के उन्नत कृषक श्री मधु धाकड़ ने फसल विविधिकरण को अपना कर खेती से करोड़ों का लाभ अर्जित किया है। प्रदेश के अन्य किसानों को भी इससे प्रेरणा लेकर फसल विविधिकरण को अपनाना चाहिए।

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कृषक मधु धाकड़ से लिए इंटरव्यू के बाद यह बात कही। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि मुझे यह जानकारी मिली थी कि हरदा जिले के एक किसान ने पारंपरिक खेती से हटकर उद्यानिकी फसलों को अपनाया और अच्छी आमदनी प्राप्त की है। ऐसे सफल कृषक से मिलने और उसके कारण जानने के लिए मैंने उसका साक्षात्कार लिया और उसकी सफलता के राज जाने। वे सिरकम्बा के उन्नत कृषक धाकड़ से उनके गांव जाकर मिले। वहां उन्होंने यह जाना कि कृषक धाकड़ ने कृषि पद्धति में परिवर्तन कर खेती से अधिक लाभ कैसे अर्जित किया। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि श्री धाकड़ ने गेहूं, चना, सरसों जैसे पारम्परिक फसलों के स्थान पर मिर्च, टमाटर, अदरक, शिमला मिर्च इत्यादि उद्यानिकी फसलों की खेती करने का साहसिक फैसला लिया। उन्होंने बताया कि इससे निश्चित ही लागत में वृद्धि हुई, लेकिन लाभ में भी कई गुना वृद्धि हुई। श्री धाकड़ के इस फैसले से क्षेत्र में 350 से 400 लोगों को नियमित रूप से रोजगार भी मिलने लगा।

श्री पटेल ने बताया कि इस वर्ष श्री धाकड़ ने 70 एकड़ में टमाटर, 60 एकड़ में शिमला मिर्च और 20 एकड़ में अदरक लगाया। टमाटर में प्रति एकड़ 2 लाख रुपए का खर्च आया, जबकि आय 10 लाख 50 हजार रुपए प्रति एकड़ हुई। अर्थात शुद्ध 8 लाख 50 हजार का मुनाफा हुआ। इस वर्ष 7 से 8 करोड़ रुप का टमाटर बेचा जा चुका है और अभी टमाटर की बिक्री चालू है।

प्रति एकड़ 7 से 8 लाख रुपए का फायदा मिर्च में :

मंत्री श्री पटेल ने बताया कि उन्नत कृषक श्री धाकड़ ने इस वर्ष प्रति एकड़ समस्त खर्च के बाद भी 7 से 8 लाख रुपए प्रति एकड़ मिर्च बेचकर कमाये हैं। उनकी मिर्च गुजरात के व्यापारियों के माध्यम से दुबई तक एक्सपोर्ट की गई है। श्री धाकड़ ने इस वर्ष 60 एकड़में मिर्च की फसल लगाई है। मंत्री श्री पटेल ने बताया कि संयुक्त परिवार में रहने वाले श्री धाकड़ बहुत प्रसन्न हैं, क्योंकि उन्होंने नवाचार और साहस के साथ खेती करके अधिकतम लाभ कमाने के लक्ष्य को हासिल किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com