कोरोना संकट के बीच दामिनी प्रबंधन लापरवाह

चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस एक जानलेवा महामारी बन चुका है। वहीं दूसरी तरह संक्रमण के साये में काम कर रहे मजदूर...
कोरोना संकट के बीच दामिनी प्रबंधन लापरवाह
कोरोना संकट के बीच दामिनी प्रबंधन लापरवाह Afsar Khan

राज एक्सप्रेस। एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दामिनी भूमिगत कोयला खदान में काम करने वाले मजदूरों को प्रबंधन के द्वारा कोरोना वॉयरस के संक्रमण से बचाव के लिए न तो मॉस्क मुहैया कराया गया है और न ही सैनिटाईजर, संक्रमण के साये में हजारों श्रमिक रोजाना कार्य पर आ जा रहे हैं। यहां पर जोखिम भी है, क्योंकि रोड सेल में लगने वाले वाहनों में चालक और परिचालक बाहर से यहां पहुंचते हैं। जिसके चलते संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है।

बाहर से आ रहे वाहन :

कार्यरत मजदूरों ने बताया कि खदान के रोड सेल में कोयला लेने के लिए प्रदेश के दूसरे जिलों के साथ ही छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों से वाहन चालक और खलासी यहां पर आते हैं। लेकिन रोड सेल में मिलने वाली मलाई के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। कार्य स्थल पर हाथ धोने के लिए पानी उपलब्ध नहीं है, पीने का पानी भी नहीं मिलता। एम्बुलेंस की हालत भी कबाड़ हो चुकी है, आपदा की स्थिति में वह भी काम नहीं आ सकती।

26 तक ओरियंट पेपर मिल ने किया लॉक डॉउन :

एशिया के दूसरे सबसे बड़े कागज कारखाने ओरियंट पेपर मिल अमलाई ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सोमवार से 26 मार्च की रात्रि 12 बजे तक मिल में लॉक डॉउन घोषित कर दिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी, मिल सहित कालोनी में बाहरी लोगों के आने पर पूर्णत: रोक लगाई गई है, इसके साथ ही कालोनी में रहने वाले लोगों को आगामी आदेश तक बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।

यह सेवाएं रहेंगी जारी :

मिल के कारखाना प्रबंधक राजीव सबनानी ने जारी किये आदेश में उल्लेख किया है कि कोरोना वॉयरस के बचाव के चलते मिल को 26 मार्च की रात्रि 12 बजे तक बंद कर दिया गया है और सभी श्रमिक व कर्मचारियों को सूचना भी जारी कर दी गई है, वहीं इस दौरान फॉयर सर्विस, बॉयलर हाऊस, रीवर पंप, वॉटर सप्लाई, पॉवर हाऊस, सेनीटेशन, विद्युत सप्लाई, मोटर गैरिज, चिकित्सालय व सिक्योरिटी सुविधाएं जारी रहेंगी।

बाहरी लोगों पर रहेगी नजर :

मिल प्रबंधन ने सुरक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि कालोनी व मिल के आस-पास के क्षेत्र में कोई बाहरी व अंजान व्यक्ति प्रवेश न कर सके। श्रमिक, कर्मचारी व उनके परिवारों से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और जिला प्रशासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही मिल के द्वारा कोरोना वॉयरस के रोकथाम में लिए जनजागरूकता कार्यक्रम भी निरंतर चलाये जा रहे हैं, इन सब पर मिल के कार्यकारी अधिकारी अजय गुप्ता खुद निगरानी रख रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co